21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शहर के नामी युवा व्यवसायी की वाटरफॉल में डूबकर मौत, 4 दोस्तों के साथ मनाने गया था पिकनिक

Drowned in waterfall: ओडग़ी क्षेत्र के लफरी स्थित पिकनिक स्पॉट (Picnic spot) पर नहाने के दौरान हुआ हादसा, दोस्तों ने बचाने का किया प्रयास लेकिन नहीं हो पाए सफल

2 min read
Google source verification
Drowned in waterfall

Shabbir Ali

अंबिकापुर. Drowned in waterfall: शहर का युवा व्यवसायी अपने 4 दोस्तों के साथ सूरजपुर जिले के ओडग़ी स्थित लफरी घाट में पिकनिक मनाने मंगलवार को गया था। वह नहाने के लिए वहां स्थित फॉल में उतरा था, इसी दौरान वह गहरे पानी में डूब गया और उसकी मौत हो गई। यह खबर जब उसके परिजनों को हुई तो वे देर शाम घटनास्थल पहुंचे। इधर प्रशासन व पुलिस की टीम ने गोताखोरों की मदद से शव को बरामद किया।


शहर के युवा जूता व्यवसायी शब्बीर अली पिता गुलाम असगर 41 वर्ष सदर रोड व देवीगंज रोड में ग्लोबल फुटवियर दुकान का संचालक था। मंगलवार को छुट्टी होने के कारण वह शहर के ही अपने 4 दोस्तों शौभिक आचार्य पिता एस आचार्य, जुबी बाबरा पिता युवराज सिंह बाबरा, प्रदीप कुमार प्रभाकर व नवीन सोनी के साथ इन्नोवा क्रिस्टा वाहन में ओडग़ी के लफरी घाट फॉल में पिकनिक मनाने गया था।

यहां सभी ने खाना बनाया और दोपहर करीब 3 बजे सभी वाटरफॉल में नहाने चले गए। इसी बीच 2 युवक वहां से ैभोजन बनाने वाले स्थान पर आ गए जबकि शब्बीर समेत 3 अन्य वहां नहा रहे थे। इसी बीच शब्बीर गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। यह देख दो दोस्तों ने शोर मचाया।

इस दौरान शब्बीर ने तैरकर निकलने का प्रयास किया लेकिन बाहर नहीं आ पाया। गहरे पानी में डूब जाने से उसकी मौत हो गई। घटना से हड़बड़ाए अन्य दोस्तों ने वहां मौजूद अन्य लोगों से मदद की गुहार लगाई।

यह भी पढ़ें: 2 बाइक को टक्कर मारकर पेड़ से जा भिड़ी तेज रफ्तार कार, कार सवार 1 की मौत, 6 घायल


गोताखोरों ने देर शाम निकाला शव
शब्बीर के दोस्तों ने इस घटना की जानकारी मोबाइल से उसके परिजनों को दी। इसकी सूचना जब प्रेमनगर विधायक प्रतिनिधि प्रवेश गोयल को मिली तो उन्होंने कलक्टर, एसपी, एसडीएम व तहीसलदार को सूचना दी।

इसके बाद आपदा राहत टीम शाम को घटनास्थल के लिए रवाना हुई। काफी मशक्कत के बाद देर शाम वाटरफॉल में डूबे युवा व्यवसायी का शव बरामद किया गया। घटना से मृतक के परिजनों में शोक का माहौल है।