24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रात में पत्नी ने पी रखी थी शराब, कमरे में सोने चली गई फिर आधी रात को अचानक दिखा भयावह नजारा

पति व परिवार के अन्य सदस्य दौड़कर पहुंचे कमरे में, की बचाने की पूरी कोशिश लेकिन हो गई थी नाजुक हालत

less than 1 minute read
Google source verification
Dead body

Dead body

अंबिकापुर. मैनपाट इलाके की एक महिला को शराब पीने की लत थी। 3 दिन पूर्व उसने रात में शराब का सेवन किया था। फिर वह कमरे में सोने चली गई। इसी दौरान उसने खुद पर नशे में मिट्टी तेल उड़ेलकर आग लगा ली। आग की लपटों में घिरकर वह चिल्लाने लगी तो पति व अन्य सदस्य दौड़कर वहां पहुंचे।

उन्होंने किसी तरह आग बुझाई। फिर उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर में भर्ती कराया गया। यहां इलाज के दौरान 2 दिन बाद उसकी मौत हो गई।


मैनपाट के कमलेश्वरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम नर्मदापुर बिहीपारा निवासी 60 वर्षीय सोनकुंवर पति करमसाय माझी शराब पीने की आदि थी। 30 सितंबर की रात शराब सेवन कर वह अपने कमरे में सोने चली गई। रात 12 बजे उसने खुद के ऊपर घर में रखे मिट्टीतेल छिड़ककर आग लगा ली।

चिल्लाने पर परिजन पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद आग बुझाई। फिर परिजन उसे इलाज के लिए 108 से नर्मदापुर अस्पताल ले गए। यहां के डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया।


मेडिकल कॉलेज अस्पताल में तोड़ा दम
परिजन द्वारा आनन-फानन में एंबुलेंस से उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां इलाज के दौरान बुधवार की सुबह उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीएम पश्चात शव उसके परिजन को सौंप दिया। पुलिस मृतिका के परिजन से पूछताछ कर रही है।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग