9 जुलाई 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

DSP wife birthday on car: Video: हाईकोर्ट ने DSP की वाइफ का नीली बत्ती वाली कार पर बर्थडे सेलिब्रेशन मामले में दिखाई सख्ती, चीफ सेक्रेटरी से मांगा जवाब

DSP wife birthday on car: अंबिकापुर के सरगवां पैलेस होटल में शूट किया गया वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ था वायरल, हाईकोर्ट ने मामले को स्वत: लिया संज्ञान

DSP wife birthday on car

अंबिकापुर. कुछ दिन पूर्व बलरामपुर जिले में पदस्थ डीएसपी की नीली बत्ती वाली कार के बोनट पर बैठकर उनकी पत्नी द्वारा बर्थडे सेलिब्रेट करते हुए स्टंट (DSP wife birthday on car) करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसे लेकर हाईकोर्ट ने सख्ती दिखाई है। वायरल वीडियो व न्यूज को जनहित याचिका मानकर हाईकोर्ट ने संज्ञान लिया है। चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा की डिवीजन बेंच ने मामले में चीफ सेक्रेटरी से पूछा है कि आपने क्या कार्रवाई की? शपथ पत्र के साथ जवाब दें।

बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में 12वीं बटालियन में तैनात डीएसपी तसलीम आरिफ की पत्नी फरहीन ने अंबिकापुर स्थित सरगवां पैलेस होटल में अन्य महिलाओं के साथ बर्थडे सेलिब्रेट (DSP wife birthday on car) किया था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।

वीडियो में फरहीन अपने डीएसपी पति की नीली बत्ती कार की बोनट पर बैठकर केक काटते (DSP wife birthday on car) व स्टंट करते दिख रहीं थीं। गाड़ी के गेट पर अन्य युवतियां खतरनाक तरीके से लटकी हुई दिखाई दे रही थीं।

वीडियो वायरल होने के बाद गांधीनगर पुलिस ने जांच की। कार क्रमांक सीजी 15 ईएफ-3978 के चालक के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 177, 184, 281 के तहत केस दर्ज किया है।

DSP wife birthday on car: अब हाईकोर्ट ने लिया संज्ञान

पुलिस अफसर की पत्नी की स्टंट और बर्थडे सेलिब्रेशन (DSP wife birthday on car) पर हाईकोर्ट ने संज्ञान लिया है। चीफ जस्टिस रमेश कुमार सिन्हा की डिवीजन बेंच ने मीडिया रिपोट्र्स और वायरल वीडियो को जनहित याचिका मानकर सुनवाई शुरू की है।

हाईकोर्ट ने चीफ सेक्रेटरी से पूछा है कि इस मामले में आपने अब तक क्या कार्रवाई की है, शपथपत्र के साथ जवाब दें।