19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Eiffel tower: शहर के सेनेटरी पार्क में कबाड़ लोहे से खड़ा कर दिया गया एफिल टॉवर, लोग हो रहे आकर्षित

Eiffel tower: वेस्ट टू वंडर थीम पर आधारित है यह परियोजना, एफिल टावर के अलावा प्लास्टिक के बॉटलों से भी आकर्षक कलाकृति की गई है तैयार

2 min read
Google source verification
Eiffel tower: शहर के सेनेटरी पार्क में कबाड़ लोहे से खड़ा कर दिया गया एफिल टॉवर, लोग हो रहे आकर्षित

Eiffel Tower

अंबिकापुर. नगर निगम पालिक अंबिकापुर द्वारा सेनेटरी पार्क में कबाड़ से जुगाड़ बनाकर लोगों को आकर्षित करने का काम किया गया है। यहां स्थित पुराने एसएलआरएम सेंटर की मरम्मत से निकले कबाड़ लोहे का उपयोग कर विश्व प्रसिद्ध एफिल टॉवर (Eiffel tower) का निर्माण किया गया है। यह परियोजना वेस्ट टू वंडर थीम पर आधारित है, जिसमें बेकार पड़ी वस्तुओं का रचनात्मक उपयोग कर उन्हें आकर्षक स्वरूप दिया गया है।

इस संबंध में नगर निगम कमिश्नर डीके कश्यप ने बताया कि इस तरह की पहल से शहर में पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा और लोग इस अद्भुत कला (Eiffel tower) को देखने के लिए प्रेरित होंगे। वहीं शहरवासियों और पर्यावरण प्रेमियों ने इस प्रयास की सराहना की और इसे स्वच्छता एवं नवाचार की दिशा में एक बड़ा कदम बताया है।

हम आपको बता दें कि शहर के डंपिंग यार्ड को विकसित कर इसे सेनेटरी पार्क बनाया गया है। पूर्व में यहां कचरों का ढेर पड़ा रहता था। अब यह स्थल लोगों के घूमने-फिरने के हिसाब से बेहतर विकल्प बन गया है। सेनेटरी पार्क में झूले, फव्वारा व फूलों से सुसज्जित गार्डन तैयार किया गया है।

यह भी पढ़ें: Nigam 1st MIC meeting: भाजपा की शहर सरकार ने पहली एमआईसी की बैठक में लिए ये महत्वपूर्ण फैसले

Eiffel tower: पार्क को और अधिक सुंदर बनाने इन सामानों का प्रयोग

पार्क (Eiffel tower) को और अधिक सुंदर बनाने के लिए पुराने टायर, बोतलें, साइकिल रिंग आदि का भी प्रयोग किया गया है। इस पहल का उद्देश्य न केवल कचरे के पुन: उपयोग को बढ़ावा देना है, बल्कि शहरवासियों को स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक का संदेश देना है।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग