10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Fake truck caught: फाइनेंस कंपनी से बचने ट्रक में लगा लिया था फर्जी नंबर प्लेट, टक्कर से युवक की हुई थी मौत, दुर्ग से आरोपी गिरफ्तार

Fake truck accident: ट्रक का किश्त नहीं पटा पाने की वजह से वाहन मालिक ने फर्जी नंबर प्लेट लगाकर चला रहा था वाहन, युवक को टक्कर मारने के बाद ट्रक छोडक़र हो गया था फरार

2 min read
Google source verification
Fake truck caught

अंबिकापुर. Fake truck caught: ट्रक का किश्त न पटा पाने और फायनेंस कंपनी से बचने के चक्कर में वाहन मालिक ने फर्जी नंबर प्लेट लगाकर वाहन ला रहा था। 13 जनवरी 2023 को लखनपुर के ग्राम जजगा के पास उक्त ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई थी। वाहन में फर्जी नंबर प्लेट (Fake truck caught) लगे होने के कारण आरोपी तक पुलिस नहीं पहुंच पा रही थी। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने 19 महीने बाद आरोपी को गिरफ्तार किया है। लखनपुर पुलिस ने आरोपी को दुर्ग से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम जजगा डोकरनारा निवासी युवक करमचंद मझवार 13 जनवरी 2023 को 2 अन्य युवकों के साथ ग्राम मानपुर गया था। वहां से लौटते समय ग्राम जजगा के पास ट्रक क्रमांक सीजी 04 एनएम 9953 ने बाइक को टक्कर मार दी थी। दुर्घटना (Road accident) में करमचंद गंभीर रूप से जख्मी हो गया था।

इलाज के दौरान उसकी मौत (Death in road accident) हो गई थी। वहीं दुर्घटना के बाद वाहन चालक मौके पर ही वाहन छोडक़र फरार हो गया था, जिसे पुलिस ने जब्त किया था। पुलिस ने उक्त वाहन नंबर के आधार पर वाहन मालिक से संपर्क किया तो पता चला की उक्त नंबर का ट्रक थाने में जब्त नहीं है और उसने उक्त नंबर का वाहन अन्य जगह पर चलना बताया।

यह भी पढ़ें: Bus accident: एनएच पर ट्रक ने बस को मारी जबरदस्त टक्कर, दोनों गड्ढे में पलटे, मच गई चीख-पुकार, 2 दर्जन से अधिक यात्री घायल

दुर्ग जिले का रहने वाला था वाहन मालिक

दुर्घटनाकारी ट्रक में फर्जी नंबर प्लेट लगे होने की आशंका पर लखनपुर पुलिस ने इंजन व चेचिस नंबर के आधार पर उक्त वाहन का नंबर सीजी 07 सीसी 7613 पाया। आरटीओ से मिले वाहन नंबर के आधार पर पुलिस ने वाहन मालिक की खोजबीन की। इस बीच पता चला कि वाहन मालिक कमलकान्त पिता सनत कुमार (29) निवासी दैमार थाना पाटन जिला दुर्ग का रहने वाला है।

यह भी पढ़ें: Breaking News: घर जाने निकले डिप्टी रेंजर की 4 दिन बाद नदी में मिली लाश, बह गए थे ऑफिसर

इस कारण लिखा था वाहन में फर्जी नंबर

पुलिस ने आरोपी वाहन मालिक को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो बताया कि उसके नाम से 2 ट्रक थे। दोनों को क्रमश: वर्ष 2019 एवं 2022 में फाइनेंस कराया था। 2019 में फाइनेंस ट्रक का किश्त नहीं भर पाने के कारण फाइनेंस कम्पनी द्वारा ट्रक को जब्त कर लिया गया था। वहीं दुर्घटनाकारी ट्रक क्रमांक सीजी 07 सीसी 7613 का भी किश्त नहीं पट पा रहा था।

फाइनेंस कम्पनी से बचाने के लिए वाहन का मूल रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट खोलकर उसके स्थान पर फर्जी नंबर सीजी 04 एनएम 9953 लिखकर वाहन स्वयं चला रहा था। इसी बीच 12 जनवरी को अंबिकापुर से रायपुर जाने के दौरान लखनपुर के आगे दुर्घटना हो गई थी। पुलिस ने आरोपी कमलकान्त गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया है।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग