28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

संत गहिरा गुरु विवि का प्रथम दीक्षांत समारोह आज, राज्यपाल होंगीं शामिल, 232 भूतपूर्व छात्रों को मिलेंगे गोल्ड मेडल

Convocation: विश्वविद्यालय (University) की स्थापना के बाद पहला दीक्षांत समारोह (Convocation) का किया जाना है आयोजन, अपने 2 दिवसीय प्रवास पर अंबिकापुर पहुंची राज्यपाल अनुसुईया उइके (Chhattisgarh Governor) कार्यक्रम में बतौर अध्यक्ष होंगीं शामिल, ट्रेन से पहुंचीं अंबिकापुर

2 min read
Google source verification
Convocation programme

Governor welcome

अंबिकापुर. Convocation: संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय का प्रथम दीक्षान्त समारोह 26 मार्च को सुबह 11.30 बजे से राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अंबिकापुर में आयोजित है। समारोह की अध्यक्षता राज्यपाल अनुसुईया उइके (Governor Anusuiya Uike) करेंगी। दीक्षान्त भाषण मुख्य वक्ता छत्तीसगढ़ राष्ट्र भाषा प्रचार समिति के अध्यक्ष गिरीश पंकज देंगे। वहीं विशिष्ट अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल, नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत एवं महापौर डॉ. अजय तिर्की होंगे। इसके साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधि भी अतिथि होंगे।


पहले दीक्षांत समारोह में वर्ष 2010 से 2020 तक के स्नातक और स्नातकोत्तर कक्षाओं के अंतिम वर्ष में मेरिट में आने वाले 360 में से 232 छात्रों ने पंजीयन कराया है। पीएचडी के 76 में से 14 को उपाधि देनी थी जिसमे से 6 ने पंजीयन कराया है।

दीक्षान्त समारोह (Convocation Programme) में भित्तिकला हेतु स्व सुंदरी बाई व जैव विविधता हेतु वृक्षमित्र स्व ओपी अग्रवाल को मानद उपाधि राज्यपाल के हाथों प्रदान की जाएगी। इस अवसर पर दीक्षांत शोभायात्रा, राष्ट्रगान, कुल गीत गान, दीक्षांत यात्रा प्रस्थान आदि कार्यक्रम होंगे। दीक्षांत समारोह में पदक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के लिए ड्रेस निर्धारित किया गया है।


पुरुषों व महिलाओं के लिए ड्रेस निर्धारित
दीक्षांत समारोह में पुरुष पायजामा-कुर्ता, जैकेट व गमछा तथा महिलाएं कोसे की साड़ी व गमछा के साथ उपस्थित होंगे। विश्वविद्यालय सहित विद्यार्थी भी दीक्षांत समारोह को लेकर उत्साहित है। समारोह में मेधावी विद्यर्थियों एवं उनके अभिभावक भी शामिल होंगे। ऑडिटोरियम में सीमित स्थान होने के कारण पास में ही पंडाल में बैठक व्यवस्था की गई है जहां एलईडी स्क्रीन पर कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देख सकेंगे।

IMAGE CREDIT: Sant Gahira Guru university convocation programme

इधर शुक्रवार को दीक्षांत समारोह का पूर्वाभ्यास पीजी कॉलेज के ऑडिटोरियम में किया गया। संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय की स्थापना वर्ष 2008 में हुई थी। पहले इसका नाम सरगुजा विश्वविद्यालय था। पहला पास आउट बैच 2010 में हुआ था।


रेलवे स्टेशन पर राज्यपाल का आत्मीय स्वागत
राज्यपाल अनुसुइया उइके दो दिवसीय सरगुजा प्रवास पर 25 मार्च को रेलवे स्टेशन अम्बिकापुर पहुंचीं। रेलवे स्टेशन पर उनकी अगवानी कमिश्नर जीआर चुरेंद्र ने की। इस अवसर पर वरिष्ठ अधिकारियों एवं विभिन्न समाज के प्रतिनिधियों के द्वारा राज्यपाल का आत्मीय स्वागत किया गया।

इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक अजय यादव, कलक्टर संजीव कुमार झा, पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम काम्बले सहित अन्य अधिकारी तथा विभिन्न समाजों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।