11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यहां 5 और 10 रुपए में मिलेगा भरपेट भोजन, मंत्री टीएस बोले- गुणवत्ता से नहीं होगा समझौता

Food: स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव (Health Minister) ने प्रतीक्षा बस स्टैंड (Pratiksha Bus stand) के रैन बसेरा में किया शहीद वीर नारायण सिंह श्रम अन्न योजना का शुभारंभ

3 min read
Google source verification
Health Minister TS Singhdeo

Shahid veer Narayan Shram Anna yojna inaugrated

अंबिकापुर. स्व. एमएस सिंहदेव की पुण्यतिथि पर पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव ने गुरुवार को अम्बिकापुर के प्रतीक्षा बस स्टैण्ड स्थित रैन बसेरा में शहीद वीर नारायण सिंह श्रम अन्न योजना का शुभारंभ किया।

योजना के तहत मात्र 10 रुपए में संगठित एवं पंजीकृत श्रमिकों को तथा 5 रुपए में असंगठित श्रमिकों को गरम एवं पौष्टिक भोजन उपलब्ध होगा। दाल-भात केन्द्र का संचालन स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा किया जाएगा। केंद्र में भोजन की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।

इस अवसर पर भगिनी प्रसूति योजना के तहत 4 हितग्राहियों को 25 हजार रुपए तथा मेधावी छात्रवृत्ति योजना के तहत 2 हितग्राहियों को 93 हजार रुपए का चेक वितरित किया गया।

Read More: डेढ़ करोड़ से हो रहा अंतरराज्यीय प्रतीक्षा बस स्टैंड का कांक्रीटीकरण, यह देख भाजपा ने दी आंदोलन की चेतावनी


इस अवसर पर मंत्री सिंहदेव (Health Minister TS Singhdeo)ने कहा कि राज्य शासन द्वारा श्रमिकों की सहायता के लिए अनेक योजनाएं संचालित की जा रही है लेकिन जानकारी तथा पंजीयन के अभाव के कारण योजना का लाभ लेने श्रमिक वंचित रह जाते हंै। श्रमिक अपना पंजीयन कराने सबसे पहले कदम उठाएं और योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाएं।

संगठित क्षेत्र के कर्मकारों के लिए शासन के द्वारा विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रहीं हंै जिसमें नाम मात्र की राशि जमाकर भविष्य के लिए अच्छी आय प्राप्त कर सकते है। उन्होंने कहा कि संगठित क्षेत्र के अंतर्गत ऐसे श्रमिक आते है जो किसी प्रतिष्ठान, दुकान, सिनेमाघर, फैक्टरी इत्यादि में नियोजित है।

इन संस्थानों के पंजीकृत श्रमिकों को मात्र ढाई रुपया जमा करना होता है तथा संस्थान को साढ़े 7 रुपए जमा करना होता हैै और यही राशि भविष्य में बड़ी राशि के रूप में मिल जाती है।

लाभ लेने के लिए श्रमिकों को आगे आना होगा अपना अधिकार लेने के लिए बेझिझक अधिकारियों से मिलें । यदि अधिकारियों के अलावा जनप्रतिनिधियों से भी मिलने की जरूरत महसूस हो तो किसी भी समय मिल सकते है।

Read More: रात के अंधेरे में ठेकेदार अंतरराज्यीय बस स्टैंड में 1.86 करोड़ का करा रहा घटिया काम, ये बोले मेयर


भोजन की गुणवत्ता से न हो कोई समझौता
सिंहदेव ने कहा कि शहीद वीर नारायण सिंह श्रम अन्न योजना के तहत पंजीकृत श्रमिकों के लिए कम राशि में भोजन की व्यवस्था की जा रही है। इस व्यवस्था में श्रमिकों को गुणवत्तापूर्ण भोजन मिलते रहना चाहिए। गुणवत्ता में किसी प्रकार की समझौता नहीं होना चाहिए।


योजनाओं का लाभ लेने पंजीयन जरूरी
छत्तीसगढ श्रम कल्याण मण्डल की अध्यक्ष शफी अहमद ने कहा कि रैन बसेरा में संचालित होने वाली दाल-भात केन्द्र में संगठित श्रमिकों के अलावा असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को 5 रुपए में भरपेट भोजन मिलेगा। उन्होंने बताया कि छात्रवृत्ति योजना के तहत संगठित क्षेत्र के पंजीकृत श्रमिक बच्चों को 66 लाख रुपए की छात्रवृत्ति प्रदान की गई लेकिन सरगुजा जिले से एक भी श्रमिक पंजीकृत नहीं है।

उन्होंने कहा कि श्रम विभाग में अनेक योजनाएं संचालित हैं लेकिन प्रचार-प्रसार की कमी के कारण श्रमिकों को जानकारी नहीं मिलती है। योजनाओं का लाभ लेने के लिए पंजीयन जरूरी है। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन अवधि में भी प्रदेश में 40 हजार श्रमिकों का पंजीयन हुआ है और रोजगार मिला है।

Read More: स्वास्थ्य मंत्री टीएस बोले- कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए रहें सतर्क, ये भी कहा


कार्यक्रम में ये रहे उपस्थित
कार्यक्रम में छत्तीसगढ वनौषधि पादप विकास बोर्ड के अध्यक्ष बालकृष्ण पाठक, बीस सूत्रीय कार्यान्यवन समिति के उपाध्यक्ष अजय अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष मधु सिंह, मेयर डॉ. अजय तिर्की, जिला पंचायत सदस्य राकेश गुप्ता, आदित्येश्वर शरण सिंहदेव, श्रम कल्याण आयुक्त दिव्यांश सिन्हा,

मुख्य वन संरक्षक अनुराग श्रीवास्तव, वनमण्डलाधिकारी पंकज कमल, एसडीएम प्रदीप साहू, निगम आयुक्त प्रभाकर पांडेय, श्रम अधिकारी जीडी प्रसाद सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं समूह की महिलाएं उपस्थित रहीं।