20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलिस की जगह फाउंडेशन कर रहा चोरी की जांच, पूछताछ के नाम पर युवक को बंधक बनाकर लाठी-डंडे व रॉड से पीटा

Brutally beaten: युवक के शरीर पर पड़े चोटों के निशान, पड़ोसी ने घर से जेवर व रुपए चोरी करने की शिकायत कोतवाली पुलिस की जगह फाउंडेशन में की थी, पिटाई से आहत युवक की मां ने कोतवाली पुलिस व एसपी से लगाई न्याय की गुहार

2 min read
Google source verification
Brutally beaten

Young man brutally beaten by Raza foundation members

अंबिकापुर. Brutally beaten: चोरी का आरोप लगाकर युवक के साथ कथित रूप से एक फाउंडेशन के सदस्यों द्वारा लाठी-डंडे व रॉड से पूरी रात बेरहमी से मारपीट करने का मामला सामने आया है। पिटाई के निशान युवक के शरीर पर साफ उभर आए हैं। फाउंडेशन के सदस्यों द्वारा पिटाई के बाद पहले तो युवक को कोतवाली पुलिस के हवाले किया गया, फिर पूछताछ के नाम पर थाने से वापस लाकर पीटा। मामला शहर के बरेजपारा का है। पीडि़त युवक की मां ने मामले की शिकायत कोतवाली पुलिस व एसपी से की है। उसने जांच कर फाउंडेशन के सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


शहर के बरेजपारा निवासी अरशद पिता खुरम उम्र 20 वर्ष के ऊपर 20 अगस्त को पड़ोसी ने जेवर व रुपए घर से चोरी करने का आरोप लगाया था। बरेजपारा मोहल्ले में ही चोरी व अन्य अपराधों पर नकेल कसने के लिए स्थानीय स्तर पर रजा यूनिटी फाउंडेशन का गठन किया गया है।

पड़ोसी ने मामले की शिकायत रजा यूनिटी फाउंडेशन में की थी। फाउंडेशन के सदस्य व पड़ोसी चोरी का आरोप लगाकर अरशद को पूछताछ के नाम पर उसके घर से बुलाकर ले गए। अरशद के परिजन ने भी पूछताछ करने के नाम पर उसे जाने दिया।

इधर फाउंडेशन के सदस्यों ने हरसागर तालाब के पास एक व्यक्ति के घर में ले जाकर अरशद की पूरी रात लाठी-डंडे व रॉड से बेदम पिटाई की और चोरी का जुर्म कबूलने का दबाव डालते रहे। इधर अरशद की मां व पिता उसे खोजते रहे लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला।

21 अगस्त की सुबह करीब 10 बजे फाउंडेशन के सदस्य अरशद को उसके घर लेकर गए और उसके माता-पिता पर भी चोरी का सामान वापस दिलाने दबाव डालते रहे। अंत में फाउंडेशन के सदस्यों ने ही कोतवाली को सूचना देकर चोरी के मामले में अरशद को पुलिस को सौंप दिया।

यह भी पढ़ें: Video: चांद पर पहुंचा भारत, अंबिकापुर का निशांत भी चंद्रयान-3 टीम का हिस्सा, भावुक हुए परिजन


पूछताछ के नाम पर फिर पुलिस हिरासत से वापस लिया
अरशद की मां ने आरोप लगाया है कि 21 अगस्त की सुबह करीब दस बजे फाउंडेशन के सदस्यों ने चोरी के आरोप में मेरे बेटे को पुलिस को सौंप दिया।

इसके बाद पुन: शाम को पूछताछ करने के नाम पर फाउंडेशन के सदस्यों ने वापस पुलिस हिरासत से ले लिया और फाउंडेशन के कार्यालय ले जाकर फिर उसके साथ मारपीट की। पिटाई के निशान युवक के शरीर पर उभर आए हैं।

यह भी पढ़ें: कॉलेज के रिटायर्ड प्रिंसिपल के सूने मकान से 50 लाख की चोरी, 2.20 लाख नकद समेत 6 सोने की बिस्किट व जेवर ले उड़े चोर


अगर बेटे ने चोरी की है तो पुलिस कार्रवाई करती
अरशद की मां का कहना है कि अगर मेरे बेटे ने जेवर व रुपए चोरी किए थे और घर वालों को मेरे बेटे पर संदेह था तो वह पुलिस को जानकारी देते। पुलिस मेरे बेटे के खिलाफ कार्रवाई करती। फाउंडेशन के नाम पर बेहरमी से मेरे बेटे के साथ मारपीट की गई है। यह न्यायसंगत नहीं है।

यह भी पढ़ें: Breaking News: Video: सीएम के भेंट मुलाकात कार्यक्रम से लौट रहे छात्र की सडक़ हादसे में मौत, 4 छात्रों की हालत गंभीर


एसपी व कोतवाली में शिकायत
अरशद की मां ने मामले की शिकायत एसपी से की है। उन्होंने फाउंडेशन के सदस्यों के ऊपर कार्रवाई की मांग की है। इस मामले में एसपी सुनील शर्मा का कहना है कि मेरे पास अभी शिकायत नहीं पहुंची है। अगर कानून के दायरे के बाहर कमेटी चोरी या अन्य मामलों में काम करती है तो कार्रवाई की जाएगी।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग