10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीएमओ ने अपने खाते में ट्रांसफर करा लिए आयुष्मान योजना इंसेंटिव के 4.30 लाख, मिलना था डॉक्टरों को

Fraud: डॉक्टरों ने मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी से की मामले की शिकायत, इंसेंटिव की राशि दिलाने की मांग, सीएमएचओ ने जांच का दिया है आश्वासन

less than 1 minute read
Google source verification
sistapur_hospital.jpg

अंबिकापुर. केंद्र सरकार के आयुष्मान योजना के इंसेंटिव की राशि में बीएमओ द्वारा बड़ी गड़बड़ी करने का मामला सामने आया है। सीतापुर के बीएमओ ने डॉक्टरों को मिलने वाली इंसेंटिव की राशि 4 लाख 30 हजार रुपए अपने खाते में ट्रांसफर करा लिए हैं। सीतापुर विकासखंड के डॉक्टरों ने मामले की शिकायत सीएमएचओ से करते हुए इंसेंटिव राशि दिलाने की मांग की है।


सरगुजा जिले के सीतापुर विकासखंड के डॉक्टरों ने बीएमओ पर गड़बड़ी करने का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के तहत शासकीय अस्पतालों के चिकित्सक द्वारा जिन मरीजों का उपचार किया जाता है, उसके बदले उन्हें कुछ राशि इंसेंटिव के रूप में प्रदान की जाती है।

लेकिन बीएमओ द्वारा उक्त इंसेंटिव की राशि में गड़बडी करते हुए उन्हे मिलने वाली राशि में बड़ी कटौती करते हुए लगभग 4 लाख 30 हज़ार की राशि जो सत्र 2021-22 की थी, अपने खाते में ट्रांसफर करा लिया।

डॉक्टरों द्वारा मामले की शिकायत तत्कालीन सीएमएचओ से भी की गई थी, लेकिन उन्होंने भी मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया था। अब क्षेत्र के डॉक्टर एकजुट होकर बीएमओ पर कार्रवाई के साथ ही बची इंसेंटिव की राशि दिलाने की मांग कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: पति को छोड़ प्रेमी के साथ रह रही नवविवाहिता हुई गर्भवती, प्रेमी बोला- अब नहीं रखूंगा तो कर ली आत्महत्या


जांच के बाद करेंगे कार्रवाई
मामला वर्ष 2021-22 की है। मेरे संज्ञान में मामला अभी आया है। मामले की जांच कराकर नियम के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
डॉ. आरएन गुप्ता, सीएमएचओ


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग