
अंबिकापुर. केंद्र सरकार के आयुष्मान योजना के इंसेंटिव की राशि में बीएमओ द्वारा बड़ी गड़बड़ी करने का मामला सामने आया है। सीतापुर के बीएमओ ने डॉक्टरों को मिलने वाली इंसेंटिव की राशि 4 लाख 30 हजार रुपए अपने खाते में ट्रांसफर करा लिए हैं। सीतापुर विकासखंड के डॉक्टरों ने मामले की शिकायत सीएमएचओ से करते हुए इंसेंटिव राशि दिलाने की मांग की है।
सरगुजा जिले के सीतापुर विकासखंड के डॉक्टरों ने बीएमओ पर गड़बड़ी करने का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के तहत शासकीय अस्पतालों के चिकित्सक द्वारा जिन मरीजों का उपचार किया जाता है, उसके बदले उन्हें कुछ राशि इंसेंटिव के रूप में प्रदान की जाती है।
लेकिन बीएमओ द्वारा उक्त इंसेंटिव की राशि में गड़बडी करते हुए उन्हे मिलने वाली राशि में बड़ी कटौती करते हुए लगभग 4 लाख 30 हज़ार की राशि जो सत्र 2021-22 की थी, अपने खाते में ट्रांसफर करा लिया।
डॉक्टरों द्वारा मामले की शिकायत तत्कालीन सीएमएचओ से भी की गई थी, लेकिन उन्होंने भी मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया था। अब क्षेत्र के डॉक्टर एकजुट होकर बीएमओ पर कार्रवाई के साथ ही बची इंसेंटिव की राशि दिलाने की मांग कर रहे हैं।
जांच के बाद करेंगे कार्रवाई
मामला वर्ष 2021-22 की है। मेरे संज्ञान में मामला अभी आया है। मामले की जांच कराकर नियम के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
डॉ. आरएन गुप्ता, सीएमएचओ
Published on:
03 Mar 2024 08:10 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
