11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पति को छोड़ प्रेमी के साथ रह रही नवविवाहिता हुई गर्भवती, प्रेमी बोला- अब नहीं रखूंगा तो कर ली आत्महत्या

Commits suicide: नवविवाहिता के परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर भेजा जेल, प्रेमी ने प्राइवेट फोटो वायरल करने की भी दी थी धमकी, तंग आकर किया था सुसाइड

2 min read
Google source verification
पति को छोड़ प्रेमी के साथ रह रही नवविवाहिता हुई गर्भवती, प्रेमी बोला- अब नहीं रखूंगा तो कर ली आत्महत्या

Accused lover arrested

कुसमी. Commits suicide: शंकरगढ़ में प्रेमी की प्रताडऩा से तंग आकर एक गर्भवती महिला ने जहर सेवन कर आत्महत्या कर ली थी। मामले की जांच के बाद शंकरगढ़ पुलिस ने आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। दरअसल शादी के कुछ महीने बाद ही महिला भागकर अपने प्रेमी के घर चली गई थी। यहां वह गर्भवती हो गई थी। जब यह बात उसने प्रेमी को बताई तो वह नाराज हो गया और उसे पति के पास लौट जाने कहा। उसने प्राइवेट फोटो भी वायरल करन ेकी धमकी दी। इससे क्षुब्ध महिला ने आत्महत्या कर ली थी।


राखी तिर्की का विवाह राधापुर सीतापुर निवासी अविनाश एक्का के साथ मई 2023 में हुआ था। इस बीच 9 दिसम्बर को राखी तिर्की ससुराल से बिना किसी को कुछ बताए कहीं चली गई थी।

पता करने पर जानकारी हुई कि वह अपने प्रेमी अनूप टोप्पो निवासी घुघरीखुर्द शंकरगढ़ के पास चली गई थी। यहां दोनो पति-पत्नी की तरह साथ रह रहे थी। इस दौरान राखी गर्भवती हो गई थी। यह बात जब राखी ने अपने प्रेमी अनूप टोप्पो को बताया तो वह नाराज हो गया।

उसने राखी तिर्की को कहा कि तुम्हें अपने पास नहीं रखूंगा। तुम पति के पास चली जाओ। तुम्हारे जो फोटो मेरे पास हैं, उसे वायरल कर दूंगा। यह कहकर अक्सर वह उसे प्रताडि़त करने लगा था। उसकी प्रताडऩा से तंग आकर राखी ने ७ जनवरी २०२४ को कीटनाशक का सेवन कर लिया था।

उसे इलाज के लिए सीएचसी शंकरगढ़ में भर्ती कराया गया। लेकिन स्थिति में सुधार नहीं होने पर 11 जनवरी को उसे मेडिकल कालेज अम्बिकापुर ले गए थे। यहां उपचार के दौरान 16 जनवरी की शाम राखी तिर्की की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें: घर जा रही महिला को 2 युवकों ने किया अगवा, फिर बंधक बनाकर 6 माह तक किया बलात्कार, दोनों आरोपी गिरफ्तार


परिजनों के बयान के बाद आरोपी गिरफ्तार
मामले में शंकरगढ़ पुलिस ने राखी तिर्की के पिता संतोष तिर्की, माता फुलसुन्दरी तिर्की व अविनाश एक्का का बयान दर्ज किया गया।

जांच के बाद पुलिस ने आरोपी अनूप टोप्पो को धारा 306 के तहत अपराध दर्ज करने के बाद उसे शनिवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। कार्यवाही में थाना प्रभारी शंकरगढ़ जितेन्द्र सोनी, प्रधान आरक्षक रोशन लकड़ा, विजय सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।