6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Fraud with girl: सोशल मीडिया पर युवती से की दोस्ती, फिर शादी झांसा देकर की 4.94 लाख की ठगी, आरोपी गिरफ्तार

Fraud with girl: युवती व उसकी बड़ी बहन तथा परिचितों से ठगी की थी इतनी बड़ी रकम, युवती ने थाने में दर्ज कराई थी मामले की रिपोर्ट, पुलिस ने फरार आरोपी को किया गिरफ्तार

3 min read
Google source verification
Fraud with girl

Fraud accused arrested by police

अंबिकापुर। Fraud with girl: रायगढ़ के सारंगढ़ निवासी युवक ने सोशल मीडिया पर दोस्ती करने के बाद शादी का झांसा देकर युवती व उसके परिचितों सहित रिश्तेदारों से 4.95 लाख रुपए ठगी कर ली थी। इस मामले में युवती की रिपोर्ट पर लुंड्रा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल (Fraud with girl) भेज दिया है। आरोपी ने युवती के नाम से स्कूटी तथा उसकी बड़ी बहन के नाम से मोबाइल फाइनेंस कराया था। वहीं नौकरी लगवाने के नाम पर बड़ी बहन से 1 लाख 50 हजार रुपए की ठगी भी की थी। वहीं युवति के परिचितों को लोन दिलाने के नाम पर भी करीब 2 लाख रुपए ठगी की थी।

सरगुजा जिले के लुंड्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम डडग़ांव निवासी यामनी दास की जनवरी 2024 में सोशल मीडिया के माध्यम से ललित दास मानिकपुरी पिता भगत दास निवासी कोटवार गली, मौलाना आजाद वार्ड नंबर 10, सारंगढ़ रायगढ़ से पहचान हुई थी। दोनों की मोबाइल एवं फेसबुक में बातचीत होती थी।

इसी बीच ललित दास ने एक ही जाति के होने की बात कहकर शादी (Fraud with girl) करने की बात कहते हुए उसे भरोसे में लिया। 24 मार्च को वह डडगांव आया था। इस दौरान गांव के अन्य लोगों से भारत फाइनेंस में बीएम के पद पर कार्यरत रहने की बात कहकर एक योजना के तहत मुर्गी फार्म के व्यवसाय हेतु 20 लाख रुपये का लोन (Big fraud case) दिला देने का झांसा दिया।

इस दौरान उसने बताया कि लोन की रकम में से 7 लाख रुपये छूट मिल जाएगी। इसके बाद गांव के लोग लोन लेने के लिए राजी हो गए। कोटेशन बनवाते समय बड़े साहब को कमीशन और अन्य खर्च होने की बात कहकर गुलशन, उर्मिला नाई, सुलोचिनी दास, महेन्द्र दास, राजेश दास से 30-30 हजार रुपये एवं शाहिल लकड़ा से 3800 रुपए की ठगी कर ली थी।

यह भी पढ़ें: Murder in CG: जीजा की हत्या कर सैफ्टिक टैंक में छिपा दी लाश, नाबालिग साले ने बेरहमी से मार डाला, इस बात से था नाराज

Fraud with girl: नौकरी लगवाने के नाम पर भी ठगी

आरोपी ने नौकरी लगवाने के नाम पर यामिनी की बड़ी बहन से भी 1 लाख 50 हजार रुपए (Fraud with girl) ले लिए थे। यामनी की बड़ी बहन पूर्व में सीआरपीएफ एवं एसएससी में नौकरी के लिए फार्म भरी थी। इसके अलावा युवती की बहन के नाम पर 40 हजार रुपए का मोबाइल भी फाइनेंस करा लिया था।

प्रार्थिया के नाम पर फाइनेंस कराई स्कूटी

आरोपी ललित दास ने 19 जून को लुण्ड्रा स्थित शो-रूम से 19 हजार रुपये डाउन पेमेंट कर युवती के नाम से स्कूटी भी फाइनेंस कराई थी। जब यामिनी व उसके परिवार को पता चला कि ललित दास द्वारा गांव वालों से मुर्गी फार्म के व्यवसाय हेतु लोन स्वीकृत कराने के नाम पर रुपए लिए गए हैं तो वह स्कूटी एवं मोबाइल लेकर डडग़ांव से फरार हो गया।

इसके बाद यामिनी ने मामले (Fraud with girl) की रिपोर्ट लुण्ड्रा थाना में दर्ज कराई थी। पीडि़ता की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी ललित दास को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 1 स्कूटी, 1 बाइक व 2 मोबाइल जब्त किया है।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग