25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी की महिला से ऑटो चालक व उसके 3 दोस्तों ने किया गैंगरेप, पैसे खत्म होने पर शहर में बेचने निकली थी अपना मोबाइल

Gangrape: पति के साथ शहर के बस स्टैंड में पहुंची महिला के साथ ऑटो चालकों ने किया सामूहिक बलात्कार, पति को बातों में उलझाकर इधर-उधर भेज दिया और ऑटो में बैठाकर ले गए शहर से दूर

2 min read
Google source verification
Gangrape with women

Demo pic

अंबिकापुर. Gangrape: मध्यप्रदेश की एक महिला अपने पति के साथ अंबिकापुर आई थी। यहां पैसे खत्म होने पर वह अपना मोबाइल बेचने शहर में ग्राहक खोज रही थी। इसी दौरान बस स्टैंड में रविवार की शाम उसे ऑटो चालक ने मोबाइल खरीदने की बात कही। फिर उसके पति को कहीं भेजकर शहर से दूर ले गया। यहां ऑटो चालक व उसके 3 दोस्तों ने उससे सामूहिक बलात्कार किया। महिला ने इसकी रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई। पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि 2 आरोपी फरार हैं।


मध्यप्रदेश निवासी एक महिला व उसका पति मजदूरी करते हैं। वहां मजदूरी में कम पैसे मिलता था। इसी बीच उन्हें पता चला कि अंबिकापुर में अच्छे पैसे मिलते हैं, इस लालच में दोनों अंबिकापुर आ गए। लेकिन यहां भी उन्हें अच्छा काम नहीं मिला। इस बीच उनके रुपए भी खत्म हो गए थे।

इसके बाद महिला अपना मोबाइल बेचने शहर में ही ग्राहक खोज रही थी। इस दौरान रविवार की शाम वह प्रतीक्षा बस स्टैंड पहुंची। महिला को देख ऑटो चालक ने उसे कहा कि वह उसका मोबाइल बिक्री करा देगा। इससे महिला उसके झांसे में आ गई। इस बीच ऑटो चालक ने बरगलाकर उसके पति को इधर-उधर भेज दिया।

यह भी पढ़ें: महिला को इस बात का डर दिखाकर 2 ठगों ने मोजे में रखवा लिए जेवर, फिर भतीजी के हाथ से छिनकर हुए फरार


शहर से ले गया 10 किमी दूर, किया गैंगरेप
पति को भेजने के बाद चालक ने उसे अपनी ई-रिक्शा में बैठाया और शहर से दूर दरिमा से लगे ग्राम करजी स्थित पेट्रोल पंप के आस-पास ले गए। यहां ऑटो चालक व उसके 3 दोस्तों ने उससे सामूहिक बलात्कार किया। वारदात को अंजाम देने के बाद चारों वहां से फरार हो गए।

यह भी पढ़ें: बोलेरो ने बाइक सवार भाई-बहन को मारी टक्कर, उछलकर वाहन के ऊपर गिरी युवती की मौत, भाई गंभीर


2 आरोपी गिरफ्तार, 2 फरार
गैंगरेप की शिकार महिला किसी तरह शहर पहुंची। यहां से वह पति के साथ कोतवाली गई और मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सोमवार को 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों में शहर के ही चंदन गुप्ता व गोलू शामिल हैं, जबकि 2 आरोपी फरार हैं। पुलिस उनकी सरगर्मी से तलाश कर रही है।