
Young man arrested in girlfriend murder case
अंबिकापुर. Girlfriend murder: सरगुजा जिले के दरिमा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भालूकछार के सूखे तालाब में गुरुवार को मिली अज्ञात युवती की लाश की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। मृतिका दरिमा थाना क्षेत्र के ग्राम धनोरा की रहने वाली थी। वह भालूकछार गांव के एक युवक से प्रेम करती थी। रविवार को प्रेमी ने दूसरे युवक के साथ उसे घूमते देख उसे शक था कि उसका कई लडक़ों से अवैध संबंध है। 16 जुलाई की शाम को उसने युवती को बुलाया और कई लोगों से संबंध रखने की बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। इस दौरान गुस्से में युवक ने युवती के ही स्कार्फ से उसका गला घोंट कर हत्या कर दी। इसके बाद घटना स्थल से दूर कंधे पर शव लादकर सूखे तालाब में पहुंचा। यहां गड्ढा खोदकर लाश गाड़ दी थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
दरिमा थाना क्षेत्र के ग्राम भालूकछार के सूखे तालाब में गुरुवार को अज्ञात युवती की लाश मिली थी। गला दबाकर उसकी हत्या की गई थी। पुलिस युवती की शिनाख्त व आरोपी की तलाश कर रही थी। गड्ढे से जब युवती का शव बाहर निकाला गया था तो उसके हाथ में टैटू बना था।
टैटू के आधार पर पुलिस ने युवती की पहचान दरिमा थाना क्षेत्र के ग्राम धनोरा निवासी सुरेखा बखला पिता संतोष बखला 22 वर्ष के रूप में की। शिनाख्ती के बाद पुलिस को पता चला की मृतका का प्रेम संबंध ग्राम भालूकछार निवासी युवक बुन्देश्वर राम पिता बुंदसाय 24 वर्ष से था।
पुलिस ने जब उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने बताया कि 16 जुलाई की रात को युवती को मिलने के लिए उसके घर से कुछ दूरी पर खेत में बुलाया था। वहीं पर अन्य लडक़ों से संबंध रखने की बात को लेकर विवाद हो गया था।
इसके बाद उसने युवती के ही स्कॉर्फ से उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी थी और शव को घटनास्थल से कंधे पर टांगकर गांव के ही सूखे तालाब में लाकर दफन कर दिया था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
प्रेमिका को दूसरे लडक़े के साथ देख हो गया था नाराज
आरोपी बुन्देश्वर राज मिस्त्री का काम करता था। रविवार को बुन्देश्वर अपनी प्रेमिका को अंबिकापुर में एक अन्य युवक के साथ घूमते देख लिया था। इसके बाद उसे शक हो गया था कि सुरेखा का अन्य लडक़ों से भी अवैध संबंध है।
इसी बात को स्पष्ट करने के लिए उसने सुरेखा को मिलने 16 जुलाई को दरिमा बुलाया था। यहां से अपनी पल्सर बाइक पर बैठाकर अपने घर ले गया। इसके बाद खेत में कुछ काम है कहकर फावड़ा लिया और सुरेखा को लेकर पहुंचा।
उसने सुरेखा से पूछा कि तुम्हारा कितने लडक़ों से संबंध है। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया और गुस्से में आकर बुन्देश्वर ने प्रेमिका के ही स्कॉर्फ से उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद शव को दफन कर दिया था।
आत्महत्या का रूप देना चाह रहा था आरोपी
बुन्देश्वर युवती को गला घोंटकर हत्या करने के बाद उसे आत्महत्या का रूप देना चाह रहा था, लेकिन सफल नहीं हो सका। इसके बाद वह शव को कंधे पर लादकर तालाब में ले गया और वहां गड्ढा खोदकर दफन कर दिया था। घटना के 4 दिन बाद गुरुवार को जब गांव वालों ने तालाब में लाश देखी तो मामले का खुलासा हुआ।
Published on:
21 Jul 2023 06:59 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
