
Meeting
अंबिकापुर. शहर को ग्रीन सिटी (Green City) बनाने की तैयारियों को लेकर नगर निगम के लोक निर्माण प्रभारी शफी अहमद ने तकनीकी अमले की बैठक ली। उन्होंने 3 दिनों के भीतर पौधरोपण की सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए हैं। दरअसल क्लीन सिटी बनने के बाद अब अंबिकापुर को ग्रीन सिटी (Green City) व वाटर सिटी बनाने की तैयारी चल रही है।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता और निगम के एमआईसी सदस्य शफी अहमद में बारिश पूर्व तैयारियों के सिलसिले में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने शहर में बड़े पैमाने पर होने वाले पौधरोपण के दौरान सौन्दर्यीकरण को ध्यान में रखते हुए सडक़ के दोनों तरफ खाली जगहों पर फूल और फलदार पौधे लगाने कहा।
शहर में प्रवेश करने वाले सभी रास्तों पर रंग बिरंगे फूलों के पौधे लगेंगे इनकी सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड और अन्य संसाधन जन सहयोग से एकत्र किया जाएगा। एमआईसी सदस्य ने निगम क्षेत्र में वन विभाग के खाली पड़ी जमीन पर सघन वृक्षारोपण उपरांत उसे सुरक्षित रखने फेंसिंग करने और सतत निगरानी के लिए वार्ड वार निगम की टीम निर्धारित करने के निर्देश दिए। (Green city)
करीब 5000 पौधों के लिये ट्री गार्ड की आवश्यकता होगी। इसे सामाजिक और व्यवसायिक संस्थाओं के अतिरिक्त निगम अपने संसाधनों से जुटाएगी। निगम के भवनों और भूमि पर व्यवसायिक महत्व के औषधीय पौधे लगाए जाएंगे, जिससे निगम के आय का साधन निर्मित होगा।
लोक निर्माण विभाग के कार्यों की समीक्षा के दौरान शफी अहमद ने पुराने कार्यों के लेटलतीफी पर नाराजगी जताई उन्होंने हफ्ते भर के भीतर शहर के सडक़ों के गड्ढे भरने के निर्देश दिए।
बैठक में नगर निगम के प्रभारी ईई सुनील सिंह, एसडीओ सन्तोष रवि, राजेश राम, उपअभियंता दुष्यन्त बजाज, प्रशांत खुल्लर, सतीश रवि, प्रियंका पटेल, प्रिया भगत अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
नाली की जगह वाटर हार्वेस्टिंग पिट
अंबिकापुर नगर निगम प्रायोगिक तौर पर क्षेत्र की एक गली का चयन कर हर घर के सामने सोकपिट वाटर हार्वेस्टर का निर्माण करेगी। ऐसी गली में नाली का निर्माण नहीं होगा। घरों से निकलने वाला पानी सीधे वाटर हार्वेस्टिंग पिट के माध्यम से भूजल को चार्ज करेगा यदि यह प्रयोग सफल होता है तो इसे और क्षेत्रों में प्रयोग किया जाएगा।
15 सौ वर्ग फीट से कम क्षेत्र वाले घरों, जहां वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम के लिए निगम में निक्षेप राशि जमा नहीं कराई गई है, उन घरों के लिए सस्ते वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम डिजाइन किया जा रहा है, जिससे भविष्य में हर घर में वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम का निर्माण कराया जा सके।
कंट्रोल रूम किया जाएगा स्थापित
बरसात के दौरान किसी अप्रिय स्थिति से निपटने नगर निगम एक कंट्रोल रूम स्थापित किया जा रहा है। सप्ताह के सातों दिन 24 घंटे सेवारत कंट्रोल रूम में निगम का अमला तैनात रहेगा।
कहीं से सूचना मिलते ही यह त्वरित रिस्पांस टीम मौके पर राहत उपलब्ध कराने का कार्य करेगी। कंट्रोल रूम में निगम के तकनीकी अधिकारी कर्मचारी विद्युत विभाग के कर्मचारी और आवश्यक मशीनरी और उनके ऑपरेटर तैनात रहेंगे।
Published on:
14 Jun 2020 08:34 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
