
Father death and daughter injured in accident
अंबिकापुर. Big incident: गांधीनगर थाना क्षेत्र में मंगलवार की सुबह अचानक सडक़ पर हाईटेंशन तार टूटकर गिर गया। इससे बाइक सवार युवक अनियंत्रित होकर दीवार से टकराकर नाली में जा गिरा। युवक अपनी 2 मासूम बेटियों के साथ बनारस रोड से घर लौट रहा था। दुर्घटना में युवक व उसकी दो वर्षीय मासूम बच्ची गंभीर रूप से जख्मी हो गए। वहीं पांच वर्षीय बच्ची को मामूली चोट आई। सूचना पर पहुंची डायल 112 की टीम ने गंभीर रूप से घायल पिता व पुत्री को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया। यहां इलाज के दौरान पिता की मौत हो गई। गनीमत रही कि तीनों हाईटेंशन तार के संपर्क में नहीं आए, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।
शहर के गांधीनगर थाना के डिगमा क्षेत्र निवासी आनंद चेरवा पिता सुखदेव चेरवा 35 वर्ष मंगलवार की सुबह अपनी 2 वर्ष व 5 वर्ष की 2 मासूम बेटियों को लेकर बनारस रोड की ओर आया था। यहां से वापस जाने के दौरान कमोदा विहार मार्ग पर प्रिंसेज कॉटेज से 100 मीटर दूरी पर अचानक बिजली का हाईटेंशन तार टूट कर गिर पड़ा।
इससे हड़बड़ाए युवक ने बाइक से नियंत्रण खो दिया और तेज रफ्तार बाइक सडक़ किनारे दीवार से टकराकर नाली में जा गिरी। स्थानीय लोगों के अनुसार दुर्घटना के बाद काफी देर तक टूटे विद्युत तार से चिंगारी निकलती रही। इस दुर्घटना में मोटरसाइकिल चला रहे आनंद सहित उसकी दोनों मासूम बच्चियां घायल हो गईं।
स्थानीय लोगों की सूचना पर तत्काल मौके पर 112 वाहन पहुंचा और तीनों घायलों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया। यहां इलाज के दौरान आनंद की मौत हो गई। वहीं उसकी 2 वर्ष की छोटी बेटी की स्थिति गंभीर है। उसका इलाज चल रहा है। वहीं दूसरी बच्ची को मामूली चोट आई है।
दो युवकों ने दिखाई मानवता
घटना के बाद अचेत पड़े व्यक्ति और दो मासूम बच्चियों की हालत को देखते हुए भी कई लोग वहां सिर्फ मूकदर्शक बने खड़े थे। इसी दौरान वहां से गुजर रहे स्थानीय निवासी अमित गुप्ता एवं प्रवीण ठाकुर ने तत्काल घायलों को उठाया और उन्हें 112 वाहन में लेकर खुद भी अस्पताल पहुंचे। वहीं घटना से ५ वर्षीय बच्ची सदमे में आ गई। वह काफी देर तक कुछ बोल नहीं पा रही थी।
ईई बोले- करंट से नहीं दुर्घटना में हुए घायल
वहीं इस मामले में विद्युत विभाग के ईई एसपी कुमार का कहना है कि बाइक सवार तीनों हाईटेंशन तार की चपेट में आने से घायल नहीं हुए हैं। बाइक की गति तेज थी और युवक की बाइक अनियंत्रित होकर विद्युत खंभे में लगाए गए सपोर्टिंग तार से जाकर टकरा गई।
इससे सपोर्टिंग तार टूट गया और शॉट सर्किट होकर हाईटेंशन तार टूट कर गिर गया। इससे युवक हड़बड़ाकर सडक़ किनारे दीवार से टकरा नाली में गिर गया।
Published on:
08 Aug 2023 08:12 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
