अंबिकापुर

Huge road accident: बोलेरो ने बाइक सवार पिता-पुत्र समेत 3 को मारी टक्कर, 2 की मौत, एक की हालत गंभीर

Huge road accident: अंबिकापुर-बनारस मार्ग पर ग्राम दुरती के पास शाम को हुआ हादसा, बोलेरो चालक वाहन छोडक़र फरार, घायल को अस्पताल में कराया गया भर्ती

2 min read
Dead body on road

अंबिकापुर। अंबिकापुर-बनारस मार्ग पर भटगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम दुरती में मंगलवार की शाम तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक सवार पिता-पुत्र समेत 3 लोगों को टक्कर मार दी। हादसे (Huge road accident) में युवक व 10 वर्षीय मासूम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पिता गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं हादसे के बाद चालक घटनास्थल पर ही बोलेरो छोडक़र फरार हो गया। पुलिस बोलेरो जब्त कर चालक की तलाश कर रही है।

सूरजपुर जिले के भटगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम दुरती निवासी बसंत सिंह पिता मनराखन सिंह 32 वर्ष अपने 10 वर्षीय पुत्र निलेश तथा रिश्तेदार संपत्त सिंह 20 वर्ष के साथ मंडप कार्यक्रम में शामिल होने भैंसामुंडा से लगे ग्राम खरसोता गया था। वहां से मंगलवार की शाम बाइक (Huge road accident) पर सवार होकर तीनों घर लौट रहे थे।

वे शाम 5 बजे दुरती गांव के विद्युत सब स्टेशन के पास पहुंचे ही थे कि जरही की ओर से तेज रफ्तार में आ रहे बोलेरो क्रमांक सीजी 29 एजी- 3874 ने उन्हें टक्कर (Huge road accident) मार दी। तीनों वाहन में फंसकर कुछ दूर तक घिसटते चले गए। हादसे में संपत्त सिंह व निलेश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बसंत गंभीर रूप से घायल हो गया।

Huge road accident: पटवारी ने अस्पताल में कराया भर्ती

हादसे के बाद बोलेरो चालक वाहन वहीं छोडक़र फरार हो गया। इधर मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। इस बीच हल्का भ्रमण कर लौट रहे पटवारी सौरभ गोस्वामी ने सडक़ पर गंभीर हालत (Huge road accident) में पड़े बसंत सिंह को अपनी कार से भटगांव अस्पताल में भर्ती कराया। यहां उसका इलाज जारी है।

गुस्साए ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

हादसे (Huge road accident) के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। सूचना मिलते ही जरही नायब तहसीलदार मौके पर पहुंची। वहीं भटगांव पुलिस भी दल-बल के साथ वहां आई। उन्होंने ग्रामीणों को समझाइश देकर चक्काजाम समाप्त कराया। पुलिस ने शवों को बरामद कर पीएम के लिए भटगांव अस्पताल भिजवा दिया है।

Published on:
13 May 2025 06:54 pm
Also Read
View All

अगली खबर