8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Human skeleton: 13 दिन से लापता युवक का पहाड़ पर मिला नरकंकाल, घरवालों ने कपड़े देखकर कहा- ये तो महेश है

Human skeleton: घर में बिना बताए निकला था युवक, 3 दिन तक खोजबीन के बाद परिजन ने थाने में दर्ज कराई थी गुमशुदगी की रिपोर्ट

2 min read
Google source verification
Human skeleton: 13 दिन से लापता युवक का पहाड़ पर मिला नरकंकाल, घरवालों ने कपड़े देखकर कहा- ये तो महेश है

Human skeleton

अंबिकापुर। लुंड्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रिरी पहाड़ पर एक युवक का नरकंकाल (Human skeleton) मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। युवक की शिनाख्त कपड़ों से हुई। युवक 13 दिन पूर्व घर से निकला था, लेकिन घर नहीं लौटा था। परिजन ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट गायब होने के चौथे दिन थाने में दी थी। पुलिस ने कंकाल बरामद कर पीएम पश्चात परिजनों को सौंप दिया। युवक की हत्या की गई है या कोई और मामला है, पुलिस जांच कर रही है।

सरगुजा जिले के लुंड्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कोइलारी निवासी महेश कुजूर 39 वर्ष (Human skeleton) 7 मई को घर में बिना किसी को बताए निकला था। इसके बाद से वह घर नहीं लौटा था। परिजनों ने अपने स्तर से 3 दिन तक उसकी खोजबीन की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला था।

10 मई को उन्होंने लुंड्रा थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस उसकी खोजबीन में जुटी हुई थी। इसी बीच लुंड्रा थाना क्षेत्र के ग्राम कोरंधा से लगे रिरी पहाड़ पर एक अज्ञात युवक का नरकंकाल (Human skeleton) बुधवार को मिला।

ये भी पढ़ें:Dead body on bike: Video: बाइक पर 2 बच्चों का शव ले जाने का वीडियो हुआ वायरल, BMO सस्पेंड, हटाए गए मेडिकल ऑफिसर

Human skeleton: कपड़ों से हुई पहचान

रिरी पहाड़ पर गए ग्रामीणों ने नरकंकाल (Human skeleton) देखकर इसकी सूचना लुंड्रा पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। उन्होंने महेश कुजूर के परिजन को भी मौके पर बुलाया। परिजनों ने कपड़े देखकर उसकी पहचान की। इसके बाद पुलिस ने शव बरामद कर पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया। पीएम रिपोर्ट के बाद मौत के कारणों का पता चल सकेगा।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग