
अंबिकापुर. Wife murder for dowry: नवविवाहिता के साथ दहेज के लिए मारपीट कर उसे जबरन जहर खिलाकर हत्या करने का आरोप परिजनों ने उसके पति पर लगाया है। नवविवाहिता की मौत के बाद कार्यपालिक दंडाधिकारी के समक्ष बयान दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर में कराया गया। इधर पत्नी की मौत के बाद पति ने भी जहर सेवन कर लिया, उसे शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। मामले में पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।
बलरामपुर जिले के राजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अमदरी निवासी बालसूरत का विवाह 4 माह पूर्व सरगुजा जिले के धौरपुर निवासी प्रीति यादव के साथ हुआ था। शादी के लगभग 2 माह बाद ही पति द्वारा दहेज की मांग कर प्रीति के साथ मारपीट की जाने लगी। प्रीति ने मायके पहुंचकर अपने मामा प्रकाश को सारी बातें बताई थीं।
इसके बाद परिजनों ने पति से मिलकर समझाइश दी। इस पर बालसूरत ने मारपीट नहीं करने का आश्वासन दिया था। कुछ दिनों तक सब कुछ सामान्य रहने के बाद वह फिर मारपीट करने लगा।
बीते 14 सितंबर को प्रीति के मामा उसके घर पहुंचे थे, यहां उन्होंने प्रीति के हाथ पैर और चेहरे में चोट के निशान के साथ गले मे नाखून लगने के निशान देखे तो चौंक गए। इस दौरान प्रीति ने अपने मामा को बताया कि उसके साथ दहेज को लेकर पति बालसूरत द्वारा पहले जमकर मारपीट की गई, फिर उसे जबरन जहर खिला दिया है।
इसके बाद परिजन प्रीति को लेकर स्थानीय अस्पताल पहुंचे। यहां से उसे शहर के निजी अस्पताल अंबिकापुर लाकर भर्ती कराया गया था। लेकिन प्रीति की तबियत ज्यादा खराब होने पर उसे रेफर कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर लाया गया। यहां इलाज के दौरान प्रीति की मौत हो गई है।
दहेज प्रताडऩा को लगाया आरोप
प्रीति के परिजनों ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रीति के पति के द्वारा दहेज की मांग को लेकर अक्सर मारपीट की जाती थी। नव विवाहिता की मौत के बाद पुलिस ने दंडाधिकारी के समक्ष बयान और पंचनामा कर शव का पोस्टमार्टम कराया गया है और मामले की जांच में जुट गई है।
पति ने भी खाया जहर, इलाज जारी
मामले में मृतका के परिजनों ने आरोप लगाया है की प्रीति के पति के द्वारा मारपीट कर ही उसे जहर खिलाया गया है और उसका इलाज नहीं कराया जा रहा था जिससे प्रीति की मौत हो गई।
वहीं प्रीति के ससुर कामेश्वर यादव ने बताया कि घर में होने वाली लड़ाई के बारे में उसे कोई जानकारी नहीं है, उसके बेटे बालसूरत ने रविवार की सुबह जहर का सेवन कर लिया है जिसका उपचार शहर के नीचे अस्पताल में चल रहा है।
Published on:
17 Sept 2023 08:32 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
