
Udaypur police
अंबिकापुर. Husband-wife commits suicide: उदयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत होली के दिन एक महिला ने कमरे में जाकर फांसी लगा ली। यह देख पति अपने छोटे भाई को बताने गांव में ही पहुंचा। घर के लोग यह चर्चा कर ही रहे थे कि आखिर उसने क्यों फांसी लगाई। इसी बीच पति घर लौटा और उसी कमरे में फंदा बनाकर फांसी लगा ली, जहां पत्नी ने फांसी लगाई थी। सूचना पर दूसरे दिन पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शव को फंदे से उतरवाकर पीएम के लिए भिजवाया। पुलिस मामले की विवेचना में जुट गई है। दोनों के 4 बच्चे हैं, माता-पिता के इस कदम से वे अनाथ हो गए, उनका रो-रोकर बुरा हाल है।
उदयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चकेरी आमाडुगू निवासी सुरेंद्र साय 35 वर्ष अपनी पत्नी दीपा वह 4 बच्चों के साथ रहता था। होली के दिन सभी ने त्यौहार मनाया और दोपहर को पत्नी ने चिकन, पूरी सहित अन्य खाने की सामग्री बनाई। दोपहर करीब 1.30 बजे पत्नी दीपा ने किसी बात से गुस्सा होकर कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
यह देख सुरेंद्र अपने घर से करीब 200 मीटर दूर गांव में ही अपने छोटे भाई के घर पहुंचा और ये बात बताई। यह खबर सुनकर सभी लोग आपस में चर्चा कर रहे थे कि आखिर उसने फांसी क्यों लगा ली। इसी बीच सुरेंद्र अपने घर लौट गया।
जबकि परिजन घर के बाहर खड़े थे। जब वह काफी देर तक घर से बाहर नहीं निकला तो सभी भीतर पहुंचे। यहां उन्होंने देखा की सुरेंद्र ने भी उसी म्यार में फांसी लगा ली है, जहां पत्नी फांसी के फंदे पर झूल रही थी।
घरेलू विवाद पर आत्महत्या की बात आ रही सामने
पति पत्नी द्वारा आत्महत्या की सूचना परिजनों ने शाम करीब 5 बजे उदयपुर थाने में दी। शाम को अंधेरा हो जाने के कारण पुलिस दूसरे दिन गुरुवार को गांव में पहुंची और पति-पत्नी का शव फंदे से नीचे उतरवाकर पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया। पुलिस मामले की विवेचना में जुट गई है।
आशंका जताई जा रही है कि पति पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ होगा। इसी बीच गुस्से में आकर पत्नी ने यह कदम उठाया होगा, वही बाद में पति ने भी ग्लानीवश आत्महत्या कर ली होगी।
4 बच्चों के सिर से उठा माता-पिता का साया
मृतक पति पत्नी सुरेंद्र और दीपा के 4 बच्चे हैं। सबसे बड़ा लडक़ा 15 वर्ष का है जबकि अन्य उससे छोटे हैं। माता-पिता द्वारा आत्महत्या कर लिए जाने से बच्चों के सिर से उनका साया उठ गया है। बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है।
Published on:
10 Mar 2023 03:27 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
