15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

किस चिडिय़ा के सिर पर पैर होता है? जानें इंटरव्यू में पूछे जाने वाले ऐसे ही उलझन भरे सवाल और उनके जवाब

IAS Interview Question-Answer: संघ लोक सेवा आयोग (IAS) व पीएससी (PSC) की मेंस परीक्षा (पास करने वाले अभ्यर्थियों को इंटरव्यू (Interview) से गुजरना पड़ता है, यहां पूछे गए सवालों के सही व संतुष्टी जनक जवाब देकर ही वे रैंकिंग के अनुसार पद पाते हैं, इंटरव्यू में पूछे जाने वाले सवाल काफी घुमावदार होते हैं

2 min read
Google source verification
UPSC interview

IAS Interview Question-Answer:

IAS Interview Question-Answer: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की परीक्षा सबसे कठिन मानी जाती है। देश के अधिकांश युवाओं का सपना इस परीक्षा को पास कर आईएएस (IAS) बनने का होता है। इसके लिए वे कठिन मेहनत करते हैं। लाखों लोगों में से कुछ को ही सफलता मिलती है। वहीं पीएससी की परीक्षा पास करने के लिए भी कड़ी मेहनत करनी होती है। इन दोनों परीक्षाओं में पहले प्री परीक्षा पास करनी होती है और फिर मेंस। मेंस क्लीयर करने के बाद इंटरव्यू (Interview) के दौर से गुजरना होता है। यहां आकर कई युवा असफल हो जाते हैं, क्योंकि इंटरव्यू में एक्सपट्र्स द्वारा उलझाने वाले सवाल पूछे जाते हैं, जिसका जवाब काफी सोच समझकर देना होता है। कई लोगों का सोचने में ही समय निकल जाता है। इंटरव्यू के लिए भी युवा काफी कड़ी मेहनत करते हैं। हम भी आपको कुछ ऐसे ही सवाल बताने जा रहे हैं जो इंटरव्यू में पूछे जाते हैं। हालांकि ये प्रश्न इंटरव्यू में नहीं पूछे जाएंगे, लेकिन इससे आपकी कुछ प्रैक्टिस जरूर हो जाएगी।


प्रश्न- कौन सा जीव एक बार सोने के बाद दोबारा नहीं जागता।
उत्तर- चींटी (Ant) ऐसा जीव है जो सिर्फ एक बार ही सोता है।
प्रश्न- वह कौन सा देश है जहां मात्र 27 लोग ही रहते हैं।
उत्तर- इंग्लैंड के सफोल समुद्र तट से करीब 10-12 किलोमीटर की दूरी पर स्थित सीलैंड ऐसा देश है जहां की आबादी मात्र 27 है।

Read More: Breaking News: सीजीपीएससी में अक्षा गुप्ता को 10वां रैंक, बनीं डिप्टी कलक्टर, सफलता के बताए ये मंत्र


प्रश्न- जब हमारे पास 2 आंखें हैं तो हम एक समय में एक ही चीज क्यों देख पाते हैं।
उत्तर- हमारी आंखें दिमाग (Brain) से केंद्रित होती हैं, दिमाग ही इसे संचालित करता है। दोनों आंखें जिस चीज को देखती हैं उसकी धुंधली तस्वीर बनाती है, इसके बाद दिमाग उसकी क्लीयर तस्वीर बनाता है।


प्रश्न. किस चिडिय़ा के सिर पर पैर होता है।
उत्तर- सभी चिडिय़ां के सिर, पर (पंख) व पैर होता है।
प्रश्न- इंसान को खूबसूरत बनाने वाला डर कौन सा है।
उत्तर- पाउडर

Read More: रागिनी को सीजीपीएससी में 9वां रैंक, दादाजी को मानती हैं आदर्श, टॉपर ने बताए सफलता के ये मंत्र


प्रश्न- साढ़ू को अंग्रेजी में क्या कहते हैं।
उत्तर- साढ़ू को अंग्रेजी में ब्रदर-इन-लॉ कहते हैं।
प्रश्न- खाने से पहले तोड़ी जाने वाली चीज कौन सी है।
उत्तर- अंडा।


प्रश्न- दिन में लगातार दो बार गायब होने वाले मंदिर का नाम बताइए?
उत्तर- श्री स्तंभेश्वर महादेव मंदिर।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग