15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलिस परिवारों के आंदोलन के बीच आईजी ने इन 5 जवानों को भेजा नक्सलियों से निपटने

सरगुजा आईजी ने एक महीने के लिए भेजा बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के सामरी थाना क्षेत्र में

2 min read
Google source verification
IG order

पुलिस परिवारों के आंदोलन के बीच आईजी ने इन 5 जवानों को भेजा नक्सलियों से निपटने

अंबिकापुर. पुलिस विभाग के परिजनों के आंदोलन को कुचलने के लिए अब आला अधिकारियों द्वारा हर हथकंडे अपनाए जा रहे हैं। आईजी के आदेश के बाद एक महीने के लिए 5 आरक्षकों को नक्सल सर्चिंग ऑपरेशन के लिए सामरी थाना में अटैच कर दिया गया है। इन आरक्षकों को शुक्रवार को ही आदेश की कॉपी देने के बाद पुलिस वाहन से संबंधित थाने भेज दिया गया।

पुलिसकर्मियों द्वारा इस अटैचमेंट को आंदोलन से जोड़कर देखा जा रहा है। गुरुवार को आईजी ने रेंज स्तरीय बैठक में उन पुलिसकर्मियों से नोटिस वापस ले लिए थे, जिन्हें आंदोलन को देखते हुए थमाया गया था। गौरतलब है कि 25 जून को पुलिस परिवारों द्वारा रायपुर में आंदोलन किया जाना है।


पुलिस परिवार के सदस्यों द्वारा वेतन विसंगति सहित 11 सूत्रीय मांगों को लेकर बुधवार को रैली निकालकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया गया था। पुलिस परिवार के सदस्यों द्वारा 25 जून को रायपुर में आंदोलन में शामिल होने की आशंका पर गुरुवार को पुलिस को-ऑर्डिनेशन सेंटर में आईजी हिमांशु गुप्ता व सरगुजा रेंज के सभी पुलिस अधीक्षक के उपस्थिति में पुलिस कर्मियों की बैठक बुलाई गई थी।

इसमें रेंज के पांचों जिलों के पुलिस कर्मचारियों के लिए प्रीतिभोज का भी आयोजन किया गया था। बैठक में पुलिस रेग्यूलेशन एक्ट की जानकारी देते हुए उनसे पत्र भी लिखवाया गया था। 25 जून के आंदोलन को कुचलने के लिए जहां पुलिस अधिकारियों द्वारा एक दिन पूर्व प्यार से समझाने के साथ ही रेंज के उन कर्मचारियों से नोटिस वापस ले ली गई, जिन्हें एक दिन पूर्व थमाई गई थी।

इस पूरी कार्रवाई में अभी 24 घंटे का भी नहीं गुजरे थे कि अधिकारियों ने सख्त रूख दिखाना शुरू कर दिया। माओवादी अभियान का हवाला देते हुए सरगुजा जिले के 5 आरक्षकों को 1 महीने के लिए सामरीपाट स्थानांतरित कर दिया गया है।


सुबह दिया आदेश, शाम तक ज्वाइन करने कहा
आईजी ऑफिस से शुक्रवार की सुबह दशरथ राजवाड़े, कुश कुमार सोनी, मनिजर यादव, अंशुल शर्मा व कुंदन सिंह को स्थानांतरण आदेश जारी किया गया। इस आदेश में शाम ६ बजे तक सामरी थाना में उन्हें अपनी उपस्थिति दर्ज कराने को कहा गया था।


आदेश में यह है उल्लेखित
आईजी कार्यालय से जारी आदेश में लिखा है कि एसपी बलरामपुर-रामानुजगंज द्वारा पत्र क्रमांक/पुअ/बल/वि. आ. शा/106/2018 दिनांक 21/06/2018 के माध्यम से जिला बलरामपुर के थाना में सामरी क्षेत्र में सघन नक्सली अभियान चलाये जाने हेतु सरगुजा रेंज के अन्य जिलों से अतिरिक्त बल की मांग की गई है।

पुलिस अधीक्षक से हुए चर्चानुसार जिला सरगुजा के कर्मचारियों की सघन नक्सल विरोधी अभियान हेतु तत्काल प्रभाव से बलरामपुर-रामनुजगंज में 30 दिवस हेतु ड्यूटी लगाई जाती है। शुक्रवार की शाम 6 बजे तक सभी को आदेश अनुसार सामरी थाने में आमद देने को कहा गया है। इस पूरे आदेश को पुलिस कर्मी पुलिस परिवार के आंदोलन से जोड़़ते हुए देख रहे हैं।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग