
Man arrested with illegal cough syrup
अंबिकापुर. अवैध नशीली व मादक पदार्थों के तस्करी में रोक लगाने के लिए आईजी सरगुजा द्वारा रेंज के सभी जिले के एसपी को निर्देश दिया गया है। इसी कड़ी में बलरामपुर जिले के एसडीओपी मनोज तिर्की के मार्गदर्शन में कुसमी पुलिस ने मंगलवार को नगर के एक युवक के घर में छापेमारी की।
इस दौरान पुलिस को उसके पास से काफी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरप (Illegal cough syrup) मिले। पुलिस ने नशीली कफ सिरप बरामद कर आरोपी के खिलाफ एनडीपीसी एक्ट के तहत न्यायलय में पेश किया।
न्यायालय के आदेश पर उसे जेल दाखिल कर दिया गया। पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध कारोबार में लगे लोगों मे हडक़ंप मचा हुआ है। (Illegal cough syrup)
बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के कुसमी पुलिस को मंगलवार को मुखबिर से सूचना मिली कि कफ सिरप (Illegal cough syrup) की बड़ी खेप झारखंड से कुसमी नगर में लाकर क्षेत्र में खपाने की योजना है।
इसकी जानकारी होते ही नवपदस्थ थाना प्रभारी प्रकाश राठौर ने उच्च अधिकारियों के निर्देश पर टीम गठित कर नगर के वार्ड क्रमांक-3 तहसीलपारा में 32 वर्षीय यासीन खान पिता नूर मोहम्मद के घर छापा मारा।
इस दौरान उन्हें प्रतिबंधित नशीला महारेक्स कम्पनी की 100-100 एमएल की 170 शीशी कीमत करीब 22 हजार 950 रुपए एवं आनरेक्स 100-100 एमएल की 80 शीशी, जिसकी कीमत करीब 9 हजार 600 रुपए है।
इस तरह कुल 31 हजार 550 रुपये की 250 शीशी प्रतिबंधित कफ सिरप (Illegal cough syrup) जब्त कर आरोपी के खिलाफ 21 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। पुलिस ने बुधवार केा उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
कार्रवाई में ये रहे शामिल
कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक प्रकाश राठौर, एएसआई भगवती प्रसाद कुर्रे, प्रधान आरक्षक रोशन लकड़ा, आरक्षक अमरेंद्र सिंह, सागर सिंह, बाबूलाल पैकरा, राधेश्याम पैकरा, राजेंद्र कश्यप, संदीप बेक, अनिल साहू ,धीरेंद्र चंदेल तथा महिला आरक्षक संगम व सुचिता शामिल रहे।
Published on:
19 Aug 2020 03:39 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
