
Railway GM in Ambikapur
अंबिकापुर. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे महाप्रबंधक (Railway GM) गौतम बनर्जी वार्षिक निरीक्षण पर शुक्रवार को अंबिकापुर रेलवे स्टेशन (Ambikapur railway station) पहुुंचे। उन्होंने पहले पत्रकारों से चर्चा की इसके बाद जनपतिनिधियों से मिलकर उनकी मांगों को सुना।
पत्रकारों से चर्चा के दौरान लोकल टे्रन शुरू करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि लोकल ट्रेन (Local train) चलाने का फैसला रेल मंत्रालय (Railway Ministry) और स्वास्थ्य मंत्रालय का है। इसके बाद राज्य सरकार से चर्चा की जाएगी। तब लोकल ट्रेन शुरू हो सकती है।
गौतम बनर्जी, महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मंडल रेल प्रबंधक आलोक सहाय तथा मंडल के शाखाधिकारियों के साथ सुबह 5.30 बजे अम्बिकापुर स्टेशन पहुंचे। अम्बिकापुर स्टेशन में प्रात: 9 बजे महाप्रबंधक द्वारा स्टेशन, यार्ड एवं रेलवे कालोॅनी का निरीक्षण किया गया।
साथ ही उन्होंने अम्बिकापुर स्टेशन में चल रहे विकास कार्यों की विस्तृत जानकारी ली। नवीनीकृत आरपीएफ बैरक तथा कॉलोनी में बनाए गए नवनिर्मित बाल उद्यान का शुभारंभ किया।
अम्बिकापुर स्टेशन से प्रात: 9.50 बजे महाप्रबंधक पूरी टीम के साथ अम्बिकापुर-अनुपपुर सेक्शन के निरीक्षण के लिए रवाना हुए। रास्ते में उन्होंने कमलपुर ग्राम एवं विश्रामपुर स्टेशनों के मध्य किमी 1025/11-12 में स्थित मानव रहित समपार संख्या एबी-72 जयनगर फाटक का निरीक्षण किया।
इसमें हाइट गेज, रोड सरफेस, गेट बूम, हाइट स्पीड ब्रेकर इत्यादि की जांच की गई एवं ड्यूटी पर तैनात गेटमैन से संरक्षा संबंधित पूछताछ की तथा इंटरलाकिंग एवं अन्य पैरामीटर का अवलोकन किया।
गैंग के सदस्यों के साथ वार्तालाप
महाप्रबंधक द्वारा करंजी-सूरजपुर स्टेशन के मध्य स्थित रेलवे ब्रिज क्रमांक 213 का निरीक्षण किया गया। इस दौरान करंजी-सूरजपुर सेक्शन में कार्यरत डीटीएम-33 गैंग टीम का निरीक्षण किया तथा गैंग के सदस्यों के साथ वार्तालाप कर रेलपथ में कार्य के दौरान की जाने वाली सावधानियों, संरक्षा संबंधी उपकरणों की उपलव्धता आदि से संबधित जानकारी ली।
साथ ही सूरजपुर स्टेशन का निरीक्षण कर वहां उपलब्ध यात्री सुविधाओं का जायजा लिया तथा नवीनीकृत क्रू लॉबी का विधिवत शुभारंभ किया। इस दौरान जनप्रतिनिधियों ने उनसे मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। इसके पश्चात उन्होंने दर्रीटोला स्टेशन का सरप्राइज निरीक्षण किया। यहां उन्होंने प्लेटफॉर्म, स्टेशन परिसर, पैनल रूम का निरीक्षण तथा रेकॉर्ड का बारीकी से अवलोकन किया।
Published on:
12 Feb 2021 07:16 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
