
Innocent boy death
मेंड्राकला. ग्राम मेंड्राकला में रविवार की शाम 10 वर्षीय मासूम बालक अपनी छोटी बहन के साथ पड़ोसी के घर खेल रहा था। अन्य बच्चे भी वहां मौजूद थे। इस दौरान कपड़ा सुखाने वाले तार में लटक रहे जूते की लेस गले में डालकर अन्य बच्चों को बता रहा था कि ऐसे फांसी लगाते हैं।
गले में उसने लेस डाला ही था कि वह गिर पड़ा और फांसी लगने से उसकी मौत हो गई। छोटी बहन ने दौड़कर घर में ये बात बताई तो परिजन वहां पहुंचे। उन्होंने शव को उतारकर मेडिकल कॉलेज लाया। यहां जांच पश्चात डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
अंबिकापुर-बिलासपुर मार्ग पर शहर से 10 किलोमीटर दूर स्थित मेंड्राकला निवासी राजकुमार मिंज का 10 वर्षीय पुत्र ईश्वर कक्षा छठवीं में पढ़ता था। रविवार की शाम लगभग 4.30 बजे वह अपनी छोटी बहन समीक्षा व अन्य बच्चों के साथ पड़ोसी अनिल तिर्की के घर खेल रहा था।
यहां कपड़ा सुखाने वाले तार में लटक रहे जूते की लेस को गले में डालकर अन्य बच्चों को बता रहा था कि ऐसे लगाई जाती है फांसी। इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और लेस से उसका गला कस गया और उसकी मौत हो गई। उसकी छोटी बहन ने इस घटना की जानकारी परिजन को दी।
इस पर उसके माता-पिता दौड़ते हुए मौके पर पहुंचे तो बेटे को फंदे पर लटकता देख उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया। उन्होंने तत्काल गले से लेस निकाला तथा मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां जांच पश्चात डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूचना पर पहुंची पुलिस
इस घटना की जानकारी मिलने पर मणिपुर पुलिस सोमवार की सुबह घटनास्थल पर पहुंची और मौका मुआयना किया। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।
Published on:
25 Feb 2019 07:56 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
