21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आधी रात मां-मां कर रोने लगा मासूम, हड़बड़ाकर उठी मां ने ये देखा तो कांप गया कलेजा, फिर चंद घंटों में सूनी हो गई गोद

Innocent son death: बेटे की रोने की आवाज सुनकर कमरे की लाइट जलाई तो भयावह था नजारा, माता-पिता का रो-रोकर हो गया बुरा हाल

2 min read
Google source verification
Innocent son death

Snake bite

अंबिकापुर. जमीन पर सोने के दौरान सर्पदंश (Snake bite) से होने वाली मौतों की संख्या हर दिन बढ़ रही है। इसके बावजूद ग्रामीण क्षेत्रों में लोग जागरुकता के अभाव में या गरीबी के कारण जमीन पर सो रहे हैं। ऐसे में वे सर्पदंश का शिकार हो रहे हैं। ऐसा ही एक मामला मैनपाट से सामने आया है।

जमीन पर सो रहे 9 वर्षीय बेटे को सांप ने डस (Innocent son death) लिया तो वह रोने लगा। मां ने लाइट जलाई तो कमरे में सांप (Snake bite) देखकर उसका कलेजा कांप गया। बेटे को अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन उसकी जान नहीं बच पाई।

ये भी पढ़ें : पलंग पर दीदी से हुई लड़ाई तो जमीन पर सो गई छोटी बहन, यहां मौत कर रही थी उसका इंतजार


मैनपाट के ग्राम बरिमा निवासी 9 वर्षीय ओम यादव (Innocent son death) पिता मांझी राम गुरुवार की रात मां के साथ जमीन पर सो रहा था। इसी दौरान उसे जहरीले सांप ने डस (Snake bite) लिया। जब बालक को पैर में दर्द हुआ तो वह रोने लगा। बेटे के रोने की आवाज सुनकर मां की नींद खुल गई। मां ने लाइट जलाकर देखा तो कमरे में सांप रेंग रहा था।

यह देखते ही मां का कलेजा कांप गया। उसने शोर मचाकर पति व अन्य परिजन को जगाया। उन्होंने देखा तो बेटे के पैर में सांप के डसने के निशान बने थे। आनन-फानन में पीडि़त बालक को तत्काल इलाज के लिये स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।

ये भी पढ़ें : किसी ने सोचा न था मां-बेटे को इस तरह ले जाएगी मौत, साथ सोए लेकिन साबित हुई अंतिम रात


डॉक्टर नहीं बचा पाए जान
हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने उसे अंबिकापुर रेफर कर दिया। फिर परिजनों द्वारा बालक को अंबिकापुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां इलाज के दौरान शनिवार सुबह उसकी मौत (Death from snake bite) हो गई। बेटे की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

छत्तीसगढ़ में सर्पदंश से संबंधित खबरें पढऩे के लिए क्लिक करें- ChhattisgarhSnake bite