21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आईपीएस अमित को सरगुजा और भावना को सूरजपुर एसपी की कमान, आईजी व एएसपी का भी ट्रांसफर

IPS Transfer List: सरगुजा आईजी आरपी साय (IG RP Sai) भी हटाए गए, सरगुजा के पूर्व आईजी रतनलाल डांगी को सरगुजा आईजी (Surguja IG) का प्रभार

less than 1 minute read
Google source verification
IPS transfer

Surguja and Surajpur SP

अंबिकापुर. राज्य शासन के गृह विभाग (Chhattisgarh Home Ministry) द्वारा बुधवार को पुलिस अधीक्षकों की तबादला सूची जारी कर दी गई है। सरगुजा आईजी आरपी साय को हटा दिया गया है। वहीं सरगुजा व सूरजपुर जिले के पुलिस अधीक्षकों का भी तबादला (SP Transfer) कर दिया गया है। इसके अलावा सरगुजा एएसपी सुनील शर्मा का भी तबादला कर दिया गया।

Read More: एसपी ने 2 एसआई, 1 एएसआई समेत 25 पुलिसकर्मियों का किया तबादला, जानिए कौन कहां से कहां गया


सरगुजा एसपी तिलक राम कोशिमा को सेनानी, 17 वीं वाहिनी छसबल कवर्धा भेजा गया है। वहीं सूरजपुर एसपी राजेश कुकरेजा अब पुलिस अधीक्षक रेल, रायपुर होंगे। इधर टीआर कोशिमा की जगह सरगुजा एसपी आईपीएस अमित तुकाराम कांबले को बनाया गया है जबकि सूरजपुर एसपी राजेश कुकरेजा की जगह आईपीएस भावना गुप्ता को एसपी की कमान सौंपी गई है।

भावना गुप्ता सूरजपुर जिला पंचायत सीईओ राहुल देव की पत्नी हैं। सरगुजा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आईपीएस सुनील शर्मा का भी तबादला कर उन्हें सुकमा का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।

Read More: एसपी के आदेश को ठेंगा, ट्रांसफर होने के बावजूद पुराने कार्यस्थल पर ही जमे हुए हैं पुलिसकर्मी


पुलिसिंग में आ रही थी कसावट
गौरतलब है कि आईपीएस सुनील शर्मा (IPS Sunil Sharma) की सरगुजा में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पद पर पदस्थापना के बाद पुलिसिंग में कसावट देखने को मिल रही थी। उनकी बेहतर कार्यशैली से लोगों के बीच अलग छवि बन गई थी व उम्मीद जगी थी कि सरगुजा में पुलिसिंग और बेहतर होगी, लेकिन उनका भी तबादला कर दिया गया।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग