
Surguja and Surajpur SP
अंबिकापुर. राज्य शासन के गृह विभाग (Chhattisgarh Home Ministry) द्वारा बुधवार को पुलिस अधीक्षकों की तबादला सूची जारी कर दी गई है। सरगुजा आईजी आरपी साय को हटा दिया गया है। वहीं सरगुजा व सूरजपुर जिले के पुलिस अधीक्षकों का भी तबादला (SP Transfer) कर दिया गया है। इसके अलावा सरगुजा एएसपी सुनील शर्मा का भी तबादला कर दिया गया।
सरगुजा एसपी तिलक राम कोशिमा को सेनानी, 17 वीं वाहिनी छसबल कवर्धा भेजा गया है। वहीं सूरजपुर एसपी राजेश कुकरेजा अब पुलिस अधीक्षक रेल, रायपुर होंगे। इधर टीआर कोशिमा की जगह सरगुजा एसपी आईपीएस अमित तुकाराम कांबले को बनाया गया है जबकि सूरजपुर एसपी राजेश कुकरेजा की जगह आईपीएस भावना गुप्ता को एसपी की कमान सौंपी गई है।
भावना गुप्ता सूरजपुर जिला पंचायत सीईओ राहुल देव की पत्नी हैं। सरगुजा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आईपीएस सुनील शर्मा का भी तबादला कर उन्हें सुकमा का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।
पुलिसिंग में आ रही थी कसावट
गौरतलब है कि आईपीएस सुनील शर्मा (IPS Sunil Sharma) की सरगुजा में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पद पर पदस्थापना के बाद पुलिसिंग में कसावट देखने को मिल रही थी। उनकी बेहतर कार्यशैली से लोगों के बीच अलग छवि बन गई थी व उम्मीद जगी थी कि सरगुजा में पुलिसिंग और बेहतर होगी, लेकिन उनका भी तबादला कर दिया गया।
Published on:
01 Jul 2021 11:47 am
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
