6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jharkhand drug paddler arrested: Video: झारखंड से कार में 10 लाख रुपए के नशीले इंजेक्शन लेकर शहर पहुंचा तस्कर गिरफ्तार, पुलिस को ऐसे हुआ शक

Jharkhand drug paddler arrested: कार्टूनों में भरा हुआ है 3000 नग इंजेक्शन, कुल मात्रा है 18 हजार मिली लीटर, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

2 min read
Google source verification
Jharkhand drug paddler arrested

अंबिकापुर. Jharkhand drug paddler arrested: नशे के अवैध कारोबारियों के खिलाफ सरगुजा पुलिस द्वारा अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। इसी बीच गांधीनगर पुलिस ने 17 जून को बनारस मार्ग पर ग्राम चठिरमा के पास चेकिंग के दौरान कार सवार झारखंड के एक युवक शक के आधार पर पकड़ा। वह पुलिस को देखकर भागने लगा था। पुलिस ने जब कार की तलाशी ली तो कार्टूनों में भरे 10 लाख रुपए के 3 हजार नग नशीले इंजेक्शन मिले, जिसे पुलिस ने जब्त कर तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी झारखंड से अंबिकापुर पहुंचा था, यहां वह अन्य तस्करों को इसे सप्लाई करने वाला था। पुलिस ने तस्कर को मंगलवार को जेल भेज दिया है।


नवपदस्थ एसपी योगेश पटेल के मार्गदर्शन में नशे के अवैध कारोबारियों सहित अन्य अपराधों में लिप्त लोगों के खिलाफ सरगुजा पुलिस कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में गांधीनगर पुलिस द्वारा सोमवार को चठिरमा रोड में वाहनों की चेकिंग की जा रही थी।

इसी दौरान लटोरी की तरफ से आ रही सफेद रंग की ऑल्टो कार क्रमांक जेएच 01 डीसी-3645 का चालक वाहन चेकिंग होता देख कार बैक कर ले जाने लगा। यह देख पुलिस ने उसे रुकने कहा लेकिन वह कार से उतरकर भागने लगा, जिसे पुलिस ने पीछा कर दबोच लिया।

पुलिस की पूछताछ में पता चला कि वह झारखंड के गढ़वा जिला अंतर्गत ग्राम अचला, नवाडीह निवासी पंकज धर दुबे पिता विनोद धर 28 वर्ष है।

जब पुलिस ने कार की तलाशी ली तो अलग-अलग कार्टून में 3 हजार नग अवैध प्रतिबंधित नशीला इंजेक्शन कुल मात्रा 18 हजार मिली लीटर पाया गया, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया। पुलिस द्वारा जब्त नशीले इंजेक्शन की कीमत करीब 10 लाख रुपए बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें: CG crime: यूपी के हथियारबंद बदमाशों ने आरटीओ चेक पोस्ट में की गुंडागर्दी, कर्मचारियों को पीटा, वाहनों में की तोडफ़ोड़

पुलिस ने आरोपी को भेजा जेल

पुलिस ने आरोपी से इंजेक्शन के संबंध में पूछताछ की तो उसने बताया कि वह गढ़वा से इसे सप्लाई करने अंबिकापुर ला रहा था। यहां स्थानीय सप्लायरों को देने के बाद वह लौट जाता।

इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार (CG drug paddler arrested) कर कार सहित नशीला इंजेक्शन जब्त कर लिया। पुलिस ने धारा 22 (सी) एनडीपीएस एक्ट के तहत मंगलवार को उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

कार्रवाई में ये रहे शामिल

कार्रवाई में गांधीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप जायसवाल, आरक्षक अतुल सिंह, मनीष सिंह, सतीश सिंह, संजीव पाण्डेय, अरविन्द उपाध्याय, उमाशंकर साहू, ऋषभ सिंह, राजेश किंडो व नारायण सिंह शामिल रहे।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग