
Canine snake
अंबिकापुर. Snake bite then killed: रात में जमीन में बिस्तर में सो रहे युवक को डंडा करैत सांप ने डस लिया। युवक ने तत्काल घटना की जानकारी परिजन को देने की बजाए पहले सांप को डंडे से मार फिर उसका गर्दन काट कर घर के बाहर दरवाजे के पास गाड़ दिया। इसके बाद परिजन को सांप काटे जाने की जानकारी दी। परिजन तत्काल उसे इलाज के लिए बिश्रामपुर एसईसीएल अस्पताल (SECL hospital) ले गए। यहां चिकित्सकों ने उसकी स्थिति को गंभीर देखते हुए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। यहां इलाज के दौरान सुबह उसकी मौत हो गई। युवक की मौत से परिजनों में मातम पसर गया है।
सूरजपुर जिले के बिश्रामपुर निवासी मनोज कुमार रजक पिता स्व. शिवचरण रजक 18 वर्ष 14 अगस्त की रात को एक कमरे में अपनी बुआ व अन्य लोगों के साथ अलग-अलग जमीन पर बिस्तर लगाकर सोया था। रात करीब 11.30 बजे उसे डंडा करैत सांप ने बाएं कान में डस (Snake bite) लिया।
जब उसे काटने का एहसास हुआ तो वह उठ बैठा। इधर-उधर देखा तो डंडा करैत सांप लेटा हुआ था। इससे वह गुस्से में आ गया और पहले सांप को डंडे से मार (Young man Killed snake) डाला।
इसके बाद सांप का गर्दन टांगी से काटकर घर के बाहर ले जाकर गड्ढा खोदा और उसे गाड़ दिया। शेष बचे धड़ को परिजन को लाकर दिखाया और बताया कि मेरे बाएं कान में इसने काट लिया है और इसे मार कर इसका मुंह को दरवाजे के पास गाड़ दिया हूं।
अस्पताल पहुंचते ही हो गई मौत
युवक की यह बात सुनकर परिजनों के होश उड़ गए। आनन-फानन में परिजनों द्वारा युवक को इलाज के लिए बिश्रामपुर एसईसीएल अस्पताल ले जाया गया।
यहां चिकत्सकों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल (Medical college hospital Ambikapur) रेफर कर दिया। परिजन द्वारा उसे अंबिकापुर लाया गया, यहां इलाज के दौरान 15 अगस्त की सुबह उसकी मौत हो गई।
Published on:
16 Aug 2022 06:37 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
