30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जानिए, मतदान के अगले दिन भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशियों ने किस तरह बिताया अपना समय

सरगुजा लोकसभा सीट से रेणुका सिंह भाजपा प्रत्याशी तथा खेलसाय सिंह हैं कांग्रेस प्रत्याशी

2 min read
Google source verification
Congress candidate

KhelSai Singh

अंबिकापुर. लोकसभा चुनाव में भागम-दौड़ के बाद अब प्रत्याशी परिवार के सदस्यों के साथ समय बिताकर अपनी थकान मिटा रहे हैं।

भाजपा प्रत्याशी रेणुका सिंह ने जहां अपने पुत्र व पुत्रियों के साथ सुबह की चाय ली और घर में पहुंचने वाले समर्थकों से हाल-चाल पूछा। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी खेलसाय सिंह ने कृषि कार्य में बुधवार का दिन बिताया। आम के बगीचे में भी वे टहलते रहे।

लोकसभा निर्वाचन 2019 के लिए 4 अप्रैल को नामांकन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद से सभी राजनीतिक दल के प्रत्याशी मतदाओं से सम्पर्क कर उन तक पहुंचने का हर संभव प्रयास कर रहे थे। प्रचार के चक्कर में भाजपा व कांग्रेस प्रत्याशी रात में भी किसी दिन अपने घर नहीं पहुंच पा रहे थे।

मंगलवार को मतदान होने के बाद बुधवार को सभी दलों के प्रत्याशी अपने परिवार वालों के साथ या फिर अधूरे कार्य निपटाते दिखे।

कांग्रेस प्रत्याशी खेलसाय सिंह ने मतदान के बाद बुधवार की सुबह किसानों से खेत में अधूरे पड़े काम पूरे कराए। इसके बाद वे अपने ही घर से लगे आम बगीचा में पेड़ों पर दवाइयों का छिड़काव करवाते दिखे।

कांग्रेस प्रत्याशी जब खाली रहते हैं तो वे कृषि कार्य मे अपना समय बिताते हैं। भाजपा प्रत्याशी रेणुका सिंह ने समर्थकों से चर्चा की और मतदान के संबंध में जानकारी एकत्रित की।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग