23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video: भूमि अधिग्रहण मुआवजे की मांग को लेकर किसानों ने अंबिकापुर-बिलासपुर एनएच पर डेढ़ घंटे किया चक्काजाम

Land acquisition: सडक़ के दोनों ओर वाहनों की लगी लंबी लाइन, एनएच के एसडीओ (NH SDO) द्वारा 2 महीने के भीतर मुआवजा (Compensation) वितरित करने के आश्वासन के बाद समाप्त हुआ प्रदर्शन

3 min read
Google source verification
Video: भूमि अधिग्रहण मुआवजे की मांग को लेकर किसानों ने अंबिकापुर-बिलासपुर एनएच पर डेढ़ घंटे किया चक्काजाम

Ambikapur-Bilaspur NH jammed by farmers, Reached Officers

उदयपुर.अंबिकापुर-बिलासपुर एनएच-130 के नवनिर्माण व चौड़ीकरण के लिए एनएच विभाग द्वारा करीब 300 किसानों व ग्रामीणों की भूमि का अधिग्रहण (Land acquisition) वर्ष 2017 में किया गया था। भूमि अधिग्रहण कर अवार्ड भी पारित कर दिया गया था लेकिन उन्हें मुआवजा (Compensation) वितरित नहीं किया गया है।

इसे लेकर किसान आए दिन एनएच के अधिकारियों से बात करते रहे लेकिन सिर्फ आश्वासन ही दिया गया। इसे देखते हुए गुरुवार की सुबह 10 बजे से 11.30 बजे तक किसानों ने एनएच-130 पर चक्काजाम (NH jammed) कर दिया। सूचना मिलते ही अधिकारी मौके पर पहुंचे और 2 महीने के भीतर मुआवजा वितरित करने का आश्वासन दिया, इसके बाद उन्होंने चक्काजाम समाप्त कर दिया।

अंबिकापुर-बिलासपुर नेशनल हाइवे क्रमांक-130 (Ambikapur-Bilaspur NH) के निर्माण के लिए उदयपुर ब्लॉक के ग्राम जजगा, अमगसी, झिरमिटी तथा नवापारा के करीब 300 किसानों-ग्रामीणों की जमीन का अधिग्रहण किया गया था। दस्तावेजों की औपचारिकता पूरी करने के बाद मई 2019 में ग्रामीणों के पक्ष में अवार्ड पारित कर दिया गया।

ऐसे में प्रभावित किसानों को यह उम्मीद थी कि उन्हें जल्द ही उनकी अधिग्रहित भूमि का मुआवजा मिल जाएगा लेकिन संबंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा सिर्फ आश्वासन ही दिया गया।

इसे लेकर गुरुवार की सुबह 10 बजे करीब 30 किसानों (Farmers) द्वारा अंबिकापुर-बिलासपुर एनएच पर ग्राम जजगा स्थित रमपुरहीन दाई मंदिर के सामने बेरिकेट लगाकर चक्काजाम कर दिया गया।

ऐसे में बिलासपुर व अंबिकापुर की ओर से आने वाले वाहनों की लंबी लाइन लग गई। किसानों की मांग थी कि उन्हें उनकी अधिग्रहित जमीन का मुआवजा दे दिया जाए।

ये भी पढ़े: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मंत्री टीएस के पत्र का दिया जवाब, कहा- वहां टू-लेन सडक़ ही बनेगी


डेढ़ घंटे तक रहा चक्काजाम, पहुंचे अधिकारी
एनएच पर सुबह 10 बजे से 11.30 बजे तक चक्काजाम (Road jam) रहा। इसकी सूचना मिलते ही एनएच के एसडीओ मौके पर पहुंचे और उन्होंने ग्रामीणों को समझाइश देकर चक्काजाम समाप्त कराने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं माने। उन्होंने एसडीओ (NH SDO) से कहा कि आप लिखित में हमें बता दें कि कब तक मुआवजा मिल जाएगा।

इसके बाद एसडीओ ने उन्हें लिखित में 2 महीने के भीतर एनबीटी के माध्यम से मुआवजा देने की बात कही गई। इसके बाद उन्होंने चक्काजाम समाप्त कर दिया।

दोनों ओर वाहनों की लगी लंबी लाइन
भूमि अधिग्रहण के बदले मुआवजे की मांग को लेकर एनएच पर किसानों के चक्काजाम से सडक़ के दोनों ओर भारी व छोटे वाहनों की लंबी लाइन लग गई थी। डेढ़ घंटे तक बिलासपुर की ओर से अंबिकापुर आने वाले तथा अंबिकापुर की ओर से बिलासपुर जाने वाले लोग परेशान रहे। डेढ़ घंटे बाद जब चक्काजाम समाप्त हुआ तो आवागमन शुरु हो सका। इसके बाद मुसाफिरों ने राहत की सांस ली।

ये भी पढ़े: एनएच पर काम की धीमी गति देख भडक़ गए पीडब्ल्यूडी सचिव परदेशी, 15 दिन में नहीं दिखी प्रगति तो करूंगा सख्त कार्रवाई

30 तक मुआवजा वितरण का दिया था अल्टीमेटम
चक्काजाम से 15 दिन पूर्व 14 सितंबर को प्रभावित किसानों ने मुआवजा (Compensation) की मांग को लेकर उदयपुर एसडीएम को कलक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा था। ज्ञापन में उन्होंने बताया था कि जमीन अधिग्रहित करने के बाद एनएच का निर्माण भी शुरु कर दिया गया, अब कार्य पूर्ण होने की ओर है, इसके बाद भी उन्हें मुआवजा प्रदान नहीं किया गया।

यदि 30 सितंबर तक उन्हें मुआवजे का भुगतान नहीं किया जाता है तो वे 1 अक्टूबर को कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए चक्काजाम करेंगें।

बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग