
Mainpat land
अंबिकापुर. मैनपाट में शासकीय भूमि का फर्जी पट्टा (Land fraud) बनवाकर केसीसी लोन निकाला गया था। मामले में पूर्व मंत्री अमरजीत भगत के करीबी कांग्रेसी नेता अटल बिहारी यादव सहित 13 लोगों पर कमलेश्वरपुर थाना में एफआईआर दर्ज कराई गई है। इनके द्वारा 498 एकड़ शासकीय भूमि का फर्जी पट्टा बनवाकर 3.56 करोड़ केसीसी लोन निकाला गया था। जमीन फर्जीवाड़ा के मामले में अन्य आरोपियों के भी नाम सामने आ सकते हैं।
कांग्रेस शासन काल में राजस्व अधिकारियों से मिलीभगत कर मैनपाट में 1 हजार एकड़ से अधिक शासकीय भूमि का फर्जी पट्टा बनवाया गया था। शिकायत पर कलेक्टर विलास भोस्कर ने सीतापुर एसडीएम रवि राही को जांच के निर्देश दिए थे। जांच में अब तक 498 एकड़ शासकीय भूमि (Land fraud) का फर्जी पट्टा पाया गया है,
जिसे एसडीएम द्वारा निरस्त कर उक्त भूमि को शासकीय मद में शामिल कर दिया गया है। वहीं अन्य मामलों की जांच चल रही है। इसके अलावा शासकीय भूमि के फर्जी पट्टा बनवाकर लोगों ने 3.56 करोड़ रुपए का लोन भी निकलवा लिया था। वहीं फर्जी पट्टे के आधार पर समर्थन मूल्य पर धान भी बेचा गया था।
सीतापुर एसडीएम रवि राही ने मामले (Land fraud) में 1325पन्नों की जांच रिपोर्ट तैयार कर कलेक्टर विलास भोसकर को सौंपी थी। मामले में जांच प्रतिवेदन के आधार पर कलेक्टर भोसकर ने मैनपाट तहसीलदार संजय सारथी को संबंधितों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए थे।
तहसीलदार ने मामले (Land fraud) में रविवार को कमलेश्वरपुर थाने में कांग्रेस नेता अटल बिहारी यादव, रजवंती, रामसूरत, चंद्रवती, नीरज, संजय, नरेश, शिवराज, अनिल कुमार गुप्ता, कविता यादव, गोपाल, हरिकेश्वर व जनार्दन यादव के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
मामले में कमलेश्वरपुर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 420, 467, 468, 471 व 120 बी के तहत जुर्म दर्ज कर लिया है। आरोपियों में शामिल अटल यादव पूर्व मंत्री अमरजीत भगत के काफी करीबी माने जाते हैं।
Published on:
09 Dec 2024 08:41 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
