
Dial 112 team reached on the lifting spot
अंबिकापुर. Lifting: भटगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत निवासी एक युवक की अंबिकापुर में खड़ी स्कॉर्पियो से 15 हजार रुपए की उठाईगिरी हो गई। युवक ने शहर के दर्रीपारा स्थित संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय के सामने अपनी स्कॉर्पियो खड़ी की थी। इसके बाद वह गर्भवती पत्नी को लेकर पास के ही सोनोग्राफी सेंटर में गया था। जब लौटा तो स्कॉर्पियो की कांच फूटी थी और बैग में रखे रुपए गायब थे। सूचना पर पहुंची डायल 112 की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की।
सूरजपुर जिले के भटगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सलका चंद्रपुर निवासी सुभाषचंद्र कुशवाहा की पत्नी गर्भवती है। वह शनिवार की सुबह वह पत्नी को लेकर अपनी स्कॉर्पियो क्रमांक सीजी 29 एई-2555 से लेकर अंबिकापुर के मिशन अस्पताल में दिखाने आया था।
यहां से डॉक्टरों ने उसे सोनोग्राफी कराकर लाने कहा। फिर वह दर्रीपारा पहुंचा और संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय के सामने स्कॉर्पियो खड़ी कर पत्नी को लेकर पास के ही सोनाग्राफी सेंटर में चला गया।
इस दौरान उसने पत्नी का हैंडबैग व एक अन्य बैग स्कॉर्पियो में ही छोड़ दी थी। सोनोग्राफी की रिपोर्ट लेकर आधे घंटे बाद वह लौटा तो स्कॉर्पियो की साइड की कांच फूटी हुई थी।
जब उसने दरवाजा खोलकर देखा तो हैंडबैग गायब था। हैंडबैग में 15 हजार रुपए व बहन के नर्सिंग के दस्तावेज रखे थे। जबकि दूसरा बैग सुरक्षित था, उसमें 30 हजार रुपए व कपड़े रखे हुए थे।
सूचना मिलते ही पहुंची डायल 112 की टीम
युवक को यह समझते देर नहीं लगी कि किसी ने कांच फोडक़र रुपए पार कर दिए हैं। इसके बाद उसने मामले की सूचना डायल 112 को दी। सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरु की।
मामले की शिकायत मणिपुर थाने में भी की गई है। पुलिस घटनास्थल के आस-पास के घरों में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।
Published on:
06 Apr 2024 08:13 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
