
Police on the accident spot
अंबिकापुर. Live accident: आधी रात बाइक से तेज रफ्तार में शहर में घूमने का शौक 3 दोस्तों को भारी पड़ गया। उनकी बाइक शहर के एक चौक पर चबूतरे से टकरा गई। हादसे में 2 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर डायल 112 व पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और तीनों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया। यहां जांच पश्चात डॉक्टरों ने 2 युवकों को मृत घोषित कर दिया, जबकि एक का इलाज जारी है। घायल युवक नेपाल का निवासी है।
सरगुजा जिले के लुंड्रा विकासखंड अंतर्गत ग्राम उदारी निवासी अखिलेश उरांव पिता गोपाल उरांव 27 वर्ष, बनारस निवासी रतन शर्मा उर्फ दप्पू 30 वर्ष तथा नेपाल निवासी मनीष थापा 26 वर्ष अंबिकापुर के सतीपारा में किराए के मकान में एक साथ रहते थे। तीनों चौपाटी में विकास शर्मा के बाउल चाइना बिरयानी सेंटर में काम करते थे।
एक साथ काम करने की वजह से तीनों में अच्छी दोस्ती थी। शनिवार की रात करीब 2 बजे तीनों अचानक बाइक से शहर में घूमने निकल पड़े। वे महामाया रोड में तेज रफ्तार में बाइक चला रहे थे।
वे रिंग रोड स्थित महामाया प्रवेश द्वार के पास पहुंचे ही थे कि तेज रफ्तार बाइक चौक पर चबूतरे से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार अखिलेश उरांव व रतन शर्मा उर्फ दप्पू की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मनीश थापा गंभीर रूप से घायल हो गया।
डायल 112 व पुलिस की टीम ने पहुंचाया अस्पताल
हादसे की सूचना जैसे ही पुलिस की रात्रि गश्त टीम व डायल 112 को मिली, वे मौके पर पहुंच गए। फिर पुलिसकर्मियों द्वारा तीनों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया,
यहां जांच पश्चात डॉक्टरों ने अखिलेश व रतन को मृत घोषित कर दिया, जबकि मनीष को भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। हादसे की सूचना पुलिस ने मृतकों व घायल के परिजनों को दे दी है।
सीसीटीवी में कैद हुआ हादसा
युवकों की बाइक के चौक पर चबूतरे से टकराने की घटना (Live accident) वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि बाइक की रफ्तार काफी तेज थी। तेज रफ्तार में होने के कारण ही बाइक अनियंत्रित होकर चबूतरे से जा टकराई। पुलिस ने रविवार को पीएम पश्चात मृतकों का शव उनके परिजन को सौंप दिया।
Published on:
26 Feb 2023 05:27 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
