Ambikapur News: सरगुजा जिले के सीतापुर के नवापारा निवासी किराना कारोबारी के पूरे परिवार को बंधक बनाकर बुधवार की देर रात हथियारबंद 3 नकाबपोशों ने 30 लाख रुपए की लूट की। वारदात को अंजाम देने के बाद उन्होंने सभी को एक कमरे में बंद किया और फरार हो गए। किराना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में नकाबपोश कैद हो गए। सूचना मिलते ही रात में सीतापुर पुलिस पहुंची और डॉग स्क्वायड की मदद से लुटेरों का सुराग लगाने में जुट गई है।
सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
व्यवसायी के यहां देर रात हुई लूट की घटना का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया है। पीड़ित परिवार द्वारा दी गई सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर लुटेरों की पत्तासजी शुरू कर दी है। वही इस घटना से पीड़ित परिवार समेत गांव में दहशत का माहौल निर्मित हो गया है।लोग सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े करने लगे है।