
CM inaugurated Lord Buddha Statue in Mainpat (Photo- Patrika)
अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ में बौद्ध परंपरा की जड़ें अत्यंत गहरी हैं और भगवान बुद्ध के प्रेम, शांति एवं करुणा के संदेश को आत्मसात करते हुए राज्य सरकार विकास के पथ पर अग्रसर है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मैनपाट स्थित होटल ग्राउंड परिसर में नवस्थापित भगवान बुद्ध (Lord Buddha) की भव्य प्रतिमा के अनावरण समारोह में ये बातें कहीं। सीएम ने भगवान बुद्ध की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया और प्रदेशवासियों के लिए सुख, समृद्धि एवं शांति की कामना की।
सीएम ने इसके आमंत्रण के लिए तिब्बती समुदाय के प्रति आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में कई ऐसे स्थल हैं, जहां भगवान बुद्ध (Lord Buddha) की उपासना की जाती है। सिरपुर में बौद्ध, जैन और सनातन परंपराएं एक साथ देखने को मिलती हैं, जो राज्य की समावेशी संस्कृति का अद्वितीय उदाहरण है।
सीएम ने दलाई लामा जी के 90वें जन्मदिवस का स्मरण करते हुए कहा कि उनका जीवन भगवान बुद्ध की करुणा, प्रेम और शांति के सिद्धांतों का सजीव प्रतीक है। आज की दुनिया के लिए उनका संदेश नई आशा और सकारात्मकता का स्रोत है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित विश्व भर के नेताओं ने दलाई लामा जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं, जो यह दर्शाता है कि भगवान बुद्ध (Lord Buddha) के विचारों का वैश्विक जीवन पर कितना गहरा प्रभाव है।
कार्यक्रम में सांसद चिंतामणि महाराज, सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो, कलेक्टर विलास भोसकर, सेटलमेंट अधिकारी स्वांग यांग्सो, तिब्बती सहकारी समिति के अध्यक्ष तामदिंग सेरिंग, मठ प्रमुख लामा दुब्जे, लामा जिनपा समेत तिब्बती समुदाय के काफी संख्या में सदस्य उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मैनपाट (Lord Buddha) प्राकृतिक सौंदर्य और सांस्कृतिक विविधता से भरपूर स्थल है, जो पर्यटकों को रोमांचित करता है। यहां पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। राज्य सरकार इसके समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है।उन्होंने कहा कि राज्य की नवीन औद्योगिक नीति में पर्यटन को विशेष प्राथमिकता दी गई है और मैनपाट जैसे क्षेत्रों में होम स्टे सुविधा शुरू करने वालों को विशेष प्रोत्साहन प्रदान किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने तिब्बती सहकारी समिति की मांग पर मैनपाट स्थित शैला रिसॉर्ट से बौद्ध मंदिर (Lord Buddha) तक सीसी रोड निर्माण के लिए 10 लाख तथा प्राचीन बौद्ध मंदिर में शेड निर्माण के लिए 20 लाख रुपए देने की घोषणा की।
इस दौरान सीएम ने पौधरोपण किया। कार्यक्रम में पारंपरिक तिब्बती रीति-रिवाजों के अनुसार मुख्यमंत्री का आत्मीय स्वागत किया गया।
Published on:
09 Jul 2025 08:42 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
