30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खाई में मिला नर कंकाल, जेब में था 20 रुपए का नोट, घरवालों ने कहा- ये तो किशुन है

मारकम पहाड़ी की खाई में चरवाहे ने देखकर पुलिस को दी सूचना, पर्स में मिले 20 रुपए के नोट

2 min read
Google source verification
Skeleton found in ditch

Skeleton

अंबिकापुर. बलरामपुर जिले के बच्छराज कुंवर धाम से लगे मारकम पहाड़ी के पास शुक्रवार की दोपहर चरवाहे ने एक नरकंकाल देखा। यह देख वह भागता हुआ गांव पहुंचा और फिर थाने में सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और मई महीने में दर्ज हुई गुमशुदगी की रिपोर्ट के आधार पर शव की पहचान करने एक परिवार को बुलाया।

शव सड़ चुका था केवल कपड़े ही साबित बचे थे। पुलिस ने जब जेब की तलाशी ली तो उसमें 20 रुपए निकले। यह देख घरवालों ने उसकी पहचान किशुन के रूप में की। उनका कहना था कि गायब होने के दौरान किशुन के जेब में 20 रुपए ही थे। पुलिस ने मौके पर ही पोस्टमार्टम कर शव परिजन को सौंप दिया। आशंका जताई जा रही है कि उसकी मौत पहाड़ी से गिरने से हुई होगी।

बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के ग्राम सनावल से एक परिवार मई महीने में बाबा बच्छराज कुंवर धाम में दर्शन करने पहुंचा था। इस दौरान परिवार का एक सदस्य किशुन राम गायब हो गया था। उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट उसके परिजनों ने 24 मई को चलगली थाने में दर्ज कराई थी। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर उसकी खोजबीन में जुटी हुई थी।

इसी बीच 20 जुलाई की दोपहर धाम से लगी मारकम पहाड़ी पर गांव का ही एक व्यक्ति मवेशी चराने गया था। इसी दौरान उसकी नजर पहाड़ी की खाई में पड़े नरकंकाल पर गई। यह देख उसके होश उड़ गए। वह बदहवास गांव वालों को जानकारी देते हुए थाने पहुंचा। यहां उसने पुलिस को सारी बात बताई। इसके बाद पुलिस उसे लेकर मौके पर पहुंची।

शव सड़ जाने के कारण उसकी पहचान मुश्किल हो रही थी। इसी बीच पुलिस ने 24 मई को दर्ज गुमशुदगी रिपोर्ट के आधार पर पार्थी को बुलवाया। घरवाले भी पहली बार में उसकी पहचान नहीं कर पा रहे थे। इसी बीच जब शव के कपड़े की जेब की तलाशी ली गई तो पर्स में 20 रुपए का नोट मिला।

इसके बाद घरवालों ने उसकी पहचान किशुन राम के रूप में की। उनका कहना था कि दर्शन करने आने के दौरान उन्होंने ही उसे 20 रुपए दिए थे। इसके अलावा उसके पास एक पैसे भी नहीं थे। वहीं कपड़ों से भी उसकी पहचान की जा सकी।


गिरकर मौत की जताई जा रही आशंका
पुलिस ने शव का मौके पर ही पोस्टमार्टम करवाया और परिजनों को सौंप दिया। फिलहाल मौत के कारण का खुलासा नहीं हो पाया है। आशंका जताई जा रही है कि पहाड़ी पर घूमने के दौरान वह खाई में गिर गया होगा और उसकी मौत हो गई होगी।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग