
Fire in house
अंबिकापुर. नगर के ठनगनपारा में रविवार की शाम चाय बनाने के दौरान सिलेंडर में लगी आग ने किराए के मकान को अपनी चपेट में लिया गया। इस दौरान लकवा ग्रस्त एक व्यक्ति घर के भीतर ही फंस गया। जबकि उसकी बहू जान बचाकर भाग निकली। इधर आग ने धीरे-धीरे विकराल रूप ले लिया।
हादसे की सूचना फायरब्रिगेड को दी गई और इधर बाल्टी में पानी भरकर आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा था। इस बीच भीतर फंसे व्यक्ति की जिंदा जल कर मौत हो गई। इधर फायरब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। सूचना पर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची थी। हादसे से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
अंबिकापुर के ठनगनपारा निवासी कमलेश्वर तिवारी ने कई मकान किराए पर दे रखा है। यहां एक मकान में राजकिशोर प्रसाद गुप्ता 55 वर्ष अपने दो बेटों व बहुओं के साथ रहते थे। राजकिशोर गुप्ता लकवा ग्रस्त होने के कारण बैशाखी के सहारे चलते थे। रविवार की शाम दोनों बेटे ठेले की रिपेयरिंग कराने मार्केट गए थे, जबकि बहू प्रिया गुप्ता बर्तन मांज रही थी।
इसी बीच राजकिशोर गुप्ता करीब 6.30 बजे चाय बनाने किचन में घुसे। जैसे ही उन्होंने माचिस जलाया, इसी दौरान गैस लिक होने के कारण सिलेंडर में आग लग गई। जब तक वे कुछ समझ पाते सिलेंडर की आग ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया। इस दौरान भाग पाने में असमर्थ होने के कारण राजकिशोर घर के भीतर ही फंस गए, जबकि बहू जान बचाकर चिल्लाती हुई भागी।
इस दौरान वहां मोहल्लेवासियों की भीड़ लग गई। उन्होंने घटना की सूचना फायरब्रिगेड को देकर बाल्टी से पानी ढो-ढोकर आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग ने विकराल रूप ले लिया था।
इसी बीच फायरब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंच गई। जब तक उन्होंने आग पर काबू पाया, तब तक राजकिशोर की जिंदा जलकर मौत हो चुकी थी। सूचना पर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची थी। पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
हादसे में पिता की मौत से दोनों बेटे व बहुओं का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया जा रहा है कि माचिस से आग जलाने के दौरान वहां दो सिलेंडर रखा हुआ था। एक से गैस का पहले से ही रिसाव हो रहा था। यदि सिलेंडर ब्लास्ट होता तो और बड़ी घटना हो सकती थी।
Published on:
28 May 2018 11:42 am
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
