
Ansh Pandit, Atul Tamrakar and Sanjeet pal
अंबिकापुर. Miscreants list: आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहने व पुलिस के समझाइश के बाद भी कोई सुधार नहीं होने पर शहर के 3 युवकों को पुलिस ने गुंडा-बदमाश की सूची (Miscreants list) में शामिल किया है। ये तीनों बदमाश गांधीनगर व कोतवाली क्षेत्र में विभिन्न आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं।
गांधीनगर व कोतवाली थाना प्रभारी ने तीनों के आपराधिक घटनाओं (Miscreants list) की जानकारी एसपी योगेश पटेल को दी थी। एसपी के निर्देश पर कोतवाली क्षेत्र के जरहागढ़ निवासी जय आदित्य तिवारी उर्फ अंश पंडित (19) पिता अशोक तिवारी उर्फ बाबा,
गांधीनगर थाना क्षेत्र के केदारपुर निवासी अतुल ताम्रकार (20) पिता बिरजू ताम्रकार व गांधीनगर थाना क्षेत्र के सकालो बांधपारा हाल मुकाम वसुंधरा विहार गोधनपुर निवासी संजीत पाल (38) पिता बैजनाथ पाल को गुंडा-बदमाश की सूची में शामिल किया गया है।
जय आदित्य तिवारी उर्फ अंश पंडित के खिलाफ मारपीट, बलवा, हत्या, आम्र्स एक्ट, अपहरण से संबंधित १६ अपराध थाना कोतवाली में दर्ज है। वह वर्ष 2016 से अपराधिक गतिविधियों में लगातार सक्रिय है।
अतुल ताम्रकर के खिलाफ भी मारपीट, बलवा, हत्या, लूट, अपहरण, आम्र्स एक्ट से सबंधित 11 अपराध थाना कोतवाली में दर्ज है। वह वर्ष 2019 से अपराधिक गतिविधियों (Miscreants list) में लगातार सक्रिय है। वहीं संजीत पाल के खिलाफ भी कई अपराधिक घटनाएं शामिल हैं।
Published on:
30 Oct 2024 08:55 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
