12 जुलाई 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Monsoon in Surguja: सरगुजा संभाग में भी मॉनसून की दस्तक, मैनपाट में मौसम हुआ सुहाना उमस भरी गर्मी से मिली राहत

Monsoon in Surguja: इस बार भी 15 जून के बाद ही उत्तर छत्तीसगढ़ में मॉनसूनी बारिश हुई शुरू, किसानों को भी मिलेगी राहत

Monsoon
Monsoon rain in Mainpat

अंबिकापुर. सरगुजा संभाग में भी मॉनसून (Monsoon in Surguja) ने दस्तक दे दी है। सोमवार को प्री-मॉनसून की बारिश के बाद मंगलवार की शाम को मॉनसून की बारिश हुई। पिछले 2 दिनों से सरगुजा में बारिश होने से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। वहीं छत्तीसगढ़ का शिमला कहे जाने वाले मैनपाट में पिछले दो दिनों से झमाझम बारिश होने से मौसम सुहाना हो गया है।

बस्तर में फंसा मासनून (Monsoon in Surguja) अब सरगुजा सहित पूरे छत्तीसगढ़ में पहुंच गया है। सोमवार की शाम को प्री मानसून की बारिश के बाद मंगलवार की शाम को मानसून ने सरगुजा जिले में भी दस्तक दे दी है। पिछले वर्षों की तरह इस वर्ष भी 15 जून के बाद आखिरकार 17 जून को मानसून ने दस्तक दी।

हालांकि मौसम विभाग ने इस वर्ष 10 से 15 दिन पूर्व मानसून (Monsoon in Surguja) के आने की उम्मीद जताई थी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। सरगुजा संभाग में उमस भरी गर्मी से पिछले कई दिनों से परेशान थे, अधिकतम तापमान 38 डिग्री के आसपास रह रहा था। लोगों की सेहत पर भी विपरीत असर पड़ रहा था।

सोमवार की शाम को बारिश होने के बाद उमस भरी गर्मी से राहत मिलनी शुरू हो गई है। मंगलवार की सुबह भी रूक-रूक कर रिमझिम बारिश (Monsoon in Surguja) होती रही। इसके बाद शाम 5 बजे झमाझम बारिश होने से मौसम पूरी तरह सुहाना हो गया है।

ये भी पढ़ें:Heart attack live video: स्कूटी स्टार्ट कर रहे युवक को आया हार्ट अटैक, मौत का मंजर CCTV में कैद, आप भी देखें…

मैनपाट का मौसम हुआ सुहाना

सरगुजा (Monsoon in Surguja) जिले के अंबिकापुर सहित मैनपाट, सीतापुर इलाकों में भी पिछले दो दिनों से झमाझम बारिश हो रही है। मूसलाधार बारिश होने से मैनपाट का मौसम सुहाना हो गया है। इसके अलावा बलरामपुर, सूरजपुर में भी बारिश हो रही है।

ये भी पढ़ें: Huge Python Rescue: Video: 25 अंडों के साथ लेटा था 10 फीट लंबा अजगर, स्नेकमैन और वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू

Monsoon in Surguja: तापमान में भी गिरावट

पिछले दो दिन से बारिश होने से अधिकतम व न्यूतनतम तापमान (Monsoon in Surguja) में भी गिरावट आई है। पिछले कई दिनों से अधिकतम 36 व न्यूनतम 26 डिग्री के बीच बना हुआ था। वहीं चिलचिलाती धूप के कारण उमस की स्थिति थी। अब पिछले दो दिनों से बारिश होने से अधिकतम व न्यूनतम तापमान गिरकर 34 व 24 डिग्री पहुंच गया है।