
Scorpio accident
अंबिकापुर. बीसीए की परीक्षा देने आई ३० वर्षीय महिला अपने पति व 3 बच्चों के साथ स्कॉर्पियो से घर लौट रही थी। रात करीब 10.30 बजे अंबिकापुर-राजपुर मार्ग पर स्थित हसुली मोड़ पर खड़े ट्रक से स्कॉर्पियो भिड़ गई। हादसे में महिला व उसके बड़े बेटे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मां के सीने से चिपके होने के कारण 9 माह के मासूम बेटे की जान बच गई।
हादसे में पति को भी गंभीर चोटें आई हैं। मौके से गुजर रहे लोगों ने कांच तोड़कर सभी को बाहर निकाला। इसके बाद पुलिस की मदद से मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया। यहां से महिला के पति व दूधमुंहे की गंभीर स्थिति को देखते हुए रेफर किया गया है। उनका इलाज रांची में चल रहा है।
बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के कुसमी निवासी संध्या खातून 30 वर्ष 2 अगस्त को बीसीए की परीक्षा देने अंबिकापुर आई थी। साथ में उसके पति मो. खईम, 12 वर्षीय बेटी सोमिया, 6 वर्षीय पुत्र मो. आदिल तथा 9 माह का बेटा बाबू भी आए थे। परीक्षा खत्म होने के बाद उन्होंने नगर के पर्राडांड़ निवासी एक व्यक्ति की स्कॉर्पियो क्रमांक सीजी 15 बी- 9880 की कुसमी तक के लिए बुकिंग कराई।
रात करीब 10 बजे सभी स्कॉर्पियो में सवार होकर निकले थे। वे अंबिकापुर-राजपुर मार्ग पर ग्राम भफौली से लगे हसुली मोड़ के पास पहुंचे ही थी कि सामने से अचानक आए ट्रक को देखकर ड्राइवर नियंत्रण खो बैठा और स्कॉर्पियो सड़क किनारे खड़े ट्रक से भिड़कर पलट गई।
हादसे में संध्या खातून व बड़े बेटे मो. आदिल की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि मां के सीने से चिपके होने के कारण मासूम बेटे तथा बेटी को हल्की चोट आई। वहीं पति भी गंभीर रूप से घायल हो गया।
कांच तोड़कर निकाला बाहर
घटना के तुरंत बाद रामानुजगंज से लौट रहे अधिवक्ता व भटगांव विधानसभा से आप प्रत्याशी डीके सोनी व उनके साथ रहे लोगों ने कार रोकी। उन्होंने देखा तो एक बालक सड़क पर मृत पड़ा था। इस दौरान मृतिका की बेटी सोमिया ने बताया कि मां व छोटा भाई वाहन के भीतर फंसे हैं। इस पर बिना समय गंवाएं सभी ने स्कॉर्पियो के पीछे की कांच तोड़ी और मां तथा दूधमुंहे बेटे को बाहर निकाला। इस दौरान मासूम मां के सीने से लिपटा हुआ था और उसकी सांसें चल रही थीं।
मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कराया गया भर्ती
घटना पर मौजूद लोगों की सूचना पर कोतवाली टीआई विनय सिंह अन्य पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने सभी को मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया। यहां जांच पश्चात डॉक्टरों ने मां-बेटे को मृत घोषित कर दिया। इधर डॉक्टरों ने मृतिका के पति व दूधमुंहे बेटे को रेफर कर दिया। यहां से पिता-पुत्र को रांची अस्पताल ले जाया गया। दुर्घटना के बाद से स्कॉर्पियो चालक फरार है। पुलिस उसकी खोजबीन में जुटी हुई है।
Published on:
03 Aug 2018 11:38 am
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
