25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेल मंत्री को पत्र लिखकर दी चेतावनी, कहा- इंटरसिटी एक्सप्रेस शुरु नहीं कराया तो 18 से रोकेंगे ट्रेन

सरगुजा क्षेत्र सर्वदलीय रेलवे संघर्ष समिति ने दूसरी बार पत्र लिखकर की अंबिकापुर से दिल्ली तथा रायपुर तक चलाए जाने की मांग

2 min read
Google source verification
Goods train

Goods train

अंबिकापुर. सरगुजा क्षेत्र सर्वदलीय रेलवे संघर्ष समिति की बैठक समिति के संयोजक देवेश्वर सिंह ने 30 जून को रेल मंत्री को पत्र लिखकर अंबिकापुर से दिल्ली तथा रायपुर तक इंटरसिटी एक्सप्रेस चलाए जाने की मांग की थी।

रेल मंत्री द्वारा इस पर कोई पहल नहीं किए जाने पर उन्होंने 2 अगस्त को दोबारा उन्हें पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने कहा है कि यदि 15 अगस्त तक उक्त मांग पूरी नहीं होती है तो समिति 18 अगस्त से मालगाडिय़ों से होने वाले कोल परिवहन रोक दिया जाएगा।


गौरतलब है कि सरगुजा क्षेत्र सर्वदलीय रेलवे संघर्ष समिति की बैठक समिति के संयोजक देवेश्वर सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को उनके निवास पर हुई। बैठक में बताया गया कि केंद्रीय रेल मंत्री पियूष गोयल को 30 जून 2018 को एक पत्र लिखकर 1 जुलाई से अंबिकापुर से नई दिल्ली व रायपुर के लिए दिन में इन्टरसिटी एक्सप्रेस चलाए जाने की मांग की गई थी।

लेकिन अभी तक रेल मंत्री ने इस तरफ कोई पहल नहीं की है। रेलवे संघर्ष समिति ने इस संबंध में एक बार फिर से रेल मंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिखते हुए कहा कि सरगुजा क्षेत्र से कोयले एवं बाक्साइट का मालगाडिय़ों में परिवहन किया जा रहा है। इससे रेल मंत्रालय व रेल प्रशासन को एक वर्ष में अरबों रुपए की आय होती है।

इसके बावजूद रेल मंत्रालय व प्रशासन द्वारा यात्रियों को रेल सुविधा प्रदान करने के लिए कोई भी पहल नहीं की जाती है। उन्होंने कहा कि रेलवे मंत्रालय द्वारा इस क्षेत्र की घोर उपेक्षा की जा रही है।

बैठक में रणविजय सिंह तोमर, करता राम गुप्ता, सरदार कुलदीप सिंह, नवीन अग्रवाल, प्रमोद गुप्ता, इम्तियाज अंसारी, दीपक गर्ग, राजेश यादव, त्रिलोक कपूर कुशवाहा, अनिल कुमार सिंह, सतेन्द्र कुमार तिवारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।


18 अगस्त से रोकेंगे परिवहन
रेलवे संघर्ष समिति ने रेल मंत्री को पियूष गोयल को ंअंतिम सूचना देते हुए 15 अगस्त तक इन ट्रेनों को चलाने की मांग की है। मांग पूरा नहीं होने पर 18 अगस्त से मालगाडिय़ों द्वारा कोयले एवं बाक्साइट का परिवहन सरगुजा क्षेत्र से रोकने की चेतावनी दी गई।