30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Breaking : इलाहाबाद से दीदी-जीजा के घर आई MSc की छात्रा की फांसी पर लटकती मिली लाश, ये बात आ रही सामने

इसी वर्ष एमएससी प्रथम वर्ष में लिया था एडमिशन, बड़ी बहन के घर भेजा था माता-पिता ने, भीतर से दरवाजा था बंद

2 min read
Google source verification
Girl student suicide

Girl student suicide

अंबिकापुर. अपनी बड़ी बहन के घर इलाहाबाद से अंबिकापुर इलाज कराने आई छोटी बहन ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जब युवती ने घटना को अंजाम दिया इस दौरान घर पर कोई भी मौजूद नहीं था। इधर प्राथमिक जांच के बाद गांधीनगर पुलिस का कहना है कि इस वर्ष युवती ने एमएससी प्रथम वर्ष में दाखिला लिया था।

दाखिला लेने के दौरान युवती के विषय का माध्यम चेंज हो गया था। इस वजह से वह तनाव में थी और डिप्रेशन में आ कर उसने खुदकुशी कर ली। फिलहाल गांधीनगर पुलिस मामले की जांच कर रही है।


उत्तरप्रदेश के इलाहाबाद निवासी पिंकी रानी गुप्ता पिता कृष्णदेव गुप्ता उम्र 21 वर्ष अंबिकापुर के गंगापुर खुर्द निवासी अपनी बड़ी बहन रिंकी गुप्ता व जीजा चंदन गुप्ता के घर आई थी। उसकी तबीयत कुछ दिनों से खराब चल रही तो वह यहां इलाज करा रही थी। इसी वर्ष युवती ने इलाहाबाद में ही एमएससी प्रथम वर्ष में दाखिला लिया था।

एडमिशन के दौरान युवती के विषय का माध्यम भी बदल गया था। इसे लेकर वह परेशान रहती थी। युवती के माता-पिता ने 10 दिन पूर्व इलाहाबाद से इलाज कराने उसे बड़ी बहन के घर अंबिकापुर भेज दिया था।

मंगलवार की सुबह उसके जीजा काम करने गए थे। इस दौरान दोनों बहनें घर पर थीं। दोपहर करीब 3 बजे दोनों ने साथ बैठकर खाना खाया। इसके बाद बड़ी बहन 4 बजे नजदीक के टेलर दुकान में चली गई। वह अपना मोबाइल घर पर ही छोड़ दी थी।


घर लौटी तो भीतर से बंद था दरवाजा
टेलर के दुकान से जब बड़ी बहन घर वापस लौटी तो घर का दरवाजा भीतर से बंद था। उसने काफी देर तक दरवाजा खटखटाया लेकिन छोटी बहन ने दरवाजा नहीं खोला। जब घर के अंदर से किसी भी प्रकार की आवाज नहीं आई तो वह घबराकर पड़ोसी को बुला लाई।

इसके बाद पड़ोसी और बड़ी बहन ने खिड़की से कमरे के अंदर झांका तो नजारा हैरान करने वाला था। जिसे देख दोनों के होश उड़ गए। युवती ने म्यार पर दुपट्टे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।


प्राथमिक जांच में ये बात आई सामने
इसके बाद बड़ी बहन व जीजा ने मामले की सूचना गांधीनगर थाने में दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा पश्चात शव को पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने प्राथमिक जांच में पाया कि उसका एमएससी प्रथम वर्ष में माध्यम चेंज हो जाने के कारण वह काफी डिप्रेशन में चल रही थी।

डिप्रेशन में आने कि वजह से उसने फांसी लगाई होगी। इसके अलावा पुलिस और भी पहलुओं के आधार पर मामले की जांच कर रही है।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग