
Police checked CCTV,Police checked CCTV,Murder accused arrested from Jharkhand
अंबिकापुर. Murder news: शहर के कंपनी बाजार में 2 दिन पूर्व मुक्का मारकर पिकअप चालक को मौत के घाट उतारने वाले आरोपी दोस्त को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी घटना को अंजाम देकर झारखंड फरार हो गया था। पुलिस ने शनिवार को आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। दरअसल आरोपी भी पिकअप चालक है, घटना दिवस दोनों झारखंड से सब्जी लोड कराने कंपनी बाजार आए थे। इसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया था।
गौरतलब है कि झारखंड के गढ़वा जिले के मेराल थाना क्षेत्र निवासी 21 वर्षीय धर्मेन्द्र गुप्ता पिता हीरा प्रसाद गुप्ता व रंका थाना क्षेत्र के हुरदाग निवासी अजीत यादव उर्फ ह्रदय यादव पिता उपेंद्र यादव उम्र 20 साल दोनों गुरु़वार को सब्जी लोड करवाने अपने-अपने पिकअप लेकर अंबिकापुर कंपनी बाजार आए थे।
यहां गुरुवार की शाम को किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया था। इस दौरान गुस्से में आकर अजीत ने हाथ-मुक्के से धर्मेद्र गुप्ता पर प्रहार करना शुरु किया। इस दौरान मुक्के के प्रहार से उसकी गर्दन पर गंभीर चोट लगी और वह मौके पर ही बेहोश हो गया।
यह देख अजीत हड़बड़ा गया और वह खुद उसे इलाज के लिए मिशन अस्पताल ले गया। यहां जांच पश्चात चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित करने खबर सुनते ही आरोपी मौके से फरार हो गया। इधर सूचना मिलते ही एसडीओपी व कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की थी। कंपनी बाजार स्थित एक दुकान के सीसीटीवी कैमरे में भी वारदात कैद हुई थी।
झारखंड से आरोपी गिरफ्तार
कोतवाली पुलिस ने मृतक के पिता हीरा प्रसाद के रिपोर्ट पर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी अजीत यादव को झारखंड उसके घर से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शनिवार को उसे अंबिकापुर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
कार्रवाई में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक राजेश सिंह, उप निरीक्षक अशोक मिश्रा, विशेष पुलिस टीम प्रभारी सहायक उप निरीक्षक विवेक पाण्डेय, प्रधान आरक्षक भोजराज पासवान सिंह, छत्रपाल सिंह, आरक्षक सत्येंद्र दुबे, संजीव चौबे, जितेश साहू, मनीष सिंह, शिव राजवाड़े व कुंदन सिंह शामिल रहे।
Published on:
19 Aug 2023 09:33 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
