scriptMurder news: Pickup driver murder accused friend arrested | गर्दन पर मुक्का मारकर पिकअप ड्राइवर की हत्या करने वाला आरोपी दोस्त झारखंड से गिरफ्तार | Patrika News

गर्दन पर मुक्का मारकर पिकअप ड्राइवर की हत्या करने वाला आरोपी दोस्त झारखंड से गिरफ्तार

locationअंबिकापुरPublished: Aug 19, 2023 09:33:54 pm

Murder news: सब्जी लोड कराने शहर के कंपनी बाजार में आए थे दोनों पिकअप चालक, दोनों में थी दोस्ती, किसी बात पर विवाद होने के बाद मार दिया था मुक्का, बेहोशी की हालत में ले गया था अस्पताल

Murder news
Police checked CCTV,Police checked CCTV,Murder accused arrested from Jharkhand
अंबिकापुर. Murder news: शहर के कंपनी बाजार में 2 दिन पूर्व मुक्का मारकर पिकअप चालक को मौत के घाट उतारने वाले आरोपी दोस्त को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी घटना को अंजाम देकर झारखंड फरार हो गया था। पुलिस ने शनिवार को आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। दरअसल आरोपी भी पिकअप चालक है, घटना दिवस दोनों झारखंड से सब्जी लोड कराने कंपनी बाजार आए थे। इसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया था।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.