
Young girl mother crying in hospital
उदयपुर. Murder or Suicide: हैंडपंप पर पानी भरने के दौरान हुए विवाद में 2 सगी बहनों ने मिलकर अपनी चचेरी बहन की बाल पकड़कर बेदम पिटाई कर दी। उसके सिर को भी दीवार से टकरा दिया। गला दबाने के दौरान वहां मौजूद लोगों ने उसे बचाया। परिजन उसे घर ले गए लेकिन कुछ ही देर बाद गंभीर हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया। यहां जांच पश्चात डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस मामले में मृतिका के पिता ने दोनों बहनों पर हत्या का आरोप लगाया है। इधर यह बात भी निकलकर सामने आ रही है कि पिटाई से क्षुब्ध युवती ने घर पहुंचकर फांसी लगा ली, उसने सुसाइड नोट भी छोड़ा है। मामला हत्या या आत्महत्या (Murder or suicide) का है, पुलिस इसकी जांच में जुट गई है।
उदयपुर थाना से 1 किमी दूर ग्राम पंडरीपानी निवासी कुसुम साहू पिता सोमारू साहू 18 वर्ष शनिवार की सुबह 10 से 11 बजे के बीच नहाने एवं पानी लेने पुराना आंगनबाड़ी भवन के समीप हैंडपंप पर गई थी। यहां बृजमोहन साहू की बेटियां सुनीता और सुशीला पहले से मौजूद थीं।
इसी बीच विवाद होने पर दोनों बहनें कुसुम का बाल पकड़कर मारने लगीं। उन्होंने उसके सिर को दीवार पर दे मारा तथा गला दबा दिया। इस दौरान वहां लोगों की भीड़ लग गई, गांव के लोगों द्वारा बीच-बचाव किया गया। इसी बीच कुसुम के पिता भी वहां पहुंचे और बेटी को लेकर वहां से घर चले गए।
कुछ देर बाद 108 की मदद से गंभीर स्थिति में कुसुम को सीएचसी उदयपुर ले जाया गया, यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतिका के पिता सोमारू साहू ने गला दबाकर हत्या (Murder to press throat) करने का आरोप सुनीता और सुशीला पर लगाया है।
फांसी लगाने की बात भी आ रही सामने
घटना में दूसरा पहलू यह सामने उभर कर आ रहा है कि घटना के बाद लड़की घर में जाकर फांसी लगाकर आत्महत्या की है। घटना स्थल से सुसाइड नोट (Suicide note) भी बरामद होने की बात कहीं जा रही है। बहरहाल मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चलेगा।
हत्या या आत्महत्या, चल रही जांच
घटना के मामले में उदयपुर पुलिस थाना प्रभारी धीरेंद्र नाथ दुबे व उप निरीक्षक समरेंद्र सिंह के नेतृत्व में इस बात की तस्दीक में लगी हुई है कि मामला हत्या का है या आत्महत्या का। पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।
Published on:
04 Jun 2022 04:20 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
