
Topic of the day with Bhardwaj Singh
अंबिकापुर. 'टॉपिक ऑफ द डे' कार्यक्रम में आज सरगुजा जिले के यातायात प्रभारी भारद्वाज सिंह ने पत्रिका से चर्चा की। उन्होंने शहर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने लोगों का सहयोग तथा ट्रैफिक नियमों का पालन करने की बात कही।
उन्होंने कहा कि यातायात नियमों की जानकारी लगभग 90 प्रतिशत लोगों को है, बचे 10 प्रतिशत लोग ही नियम तोड़ते हैं। उन्हें भी जागरुक करने का प्रयास किया जा रहा है। समझाइश देने के बावजूद जो वाहन चालक नियम तोड़ते हैं उन पर जुर्माना लगाया जाता है।
भारद्वाज सिंह ने बताया कि शहर की जनसंख्या के साथ गाडिय़ों की संख्या भी बढ़ रही है, जबकि शहर के सड़कों की चौड़ाई सीमित है। ऐसे में व्यवस्था संभालने में थोड़ी कठिनाई तो होती है। इसके बावजूद अच्छे से हम इसे नियंत्रित कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि रिंग रोड पर भारी वाहन चलते हैं, कभी-कभी खड़े भी रहते हैं। ऐसे ड्राइवरों को समझाइश देकर यातायात व्यवस्था को सुचारू किया जा रहा है।
नाबालिगों को न चलाने दे वाहन
भारद्वाज सिंह ने बताया कि माता-पिता द्वारा अपने नाबालिग बेटे-बेटियों को गाड़ी थमा दी जाती है। यह सरासर गलत है। उन्होंने अभिभावकों से अपील की है कि वे बच्चों को गाडिय़ां न थमाएं। ऐसे में कभी भी दुर्घटना की संभावना बनी रहती है।
उन्होंने बताया कि विभाग के द्वारा नाबालिग वाहन चालकों पर लगाम लगाने पहले तो स्कूलों में यातायात जागरुकता अभियान चलाकर समझाइश दी जाती है। इसके बाद भी यदि नाबालिग वाहन चलाते दिखते हैं तो उन पर कार्रवाई की जाती है।
इन महत्वपूर्ण नियमों का करें पालन
यातायात प्रभारी ने बताया कि वाहन चलाते समय व सुरक्षित यात्रा के लिए सभी चालकों को मोटर व्हीकल एक्ट व यातायात नियम का पालन करना चाहिए। उन्होंने बताया कि यदि घर से बाइक लेकर निकल रहे हों तो बिना हेलमेट के न निकलें।
कभी भी बाइक में तीन सवारी न चलें। बाइक या अन्य वाहन चलाते समय निर्धारित रफ्तार रखें। वाहन चलाने का लाइसेंस व वाहन का बीमा होना भी अति आवश्यक है।
Published on:
22 Jan 2018 02:52 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
