
Newborn body
अंबिकापुर. माता-पिता की ममता को शर्मसार करने वाली घटनाएं अक्सर सामने आती हैं। एक बार फिर ऐसी ही घटना रविवार को अंबिकापुर में सामने आई है। सुबह-सुबह रानी तालाब में घूमने पहुंचे युवक की नजर नवजात बालक पर पड़ी तो वह चौंक गया। नवजात को मृत देखकर उसने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को जब्त किया। पुलिस ने मामले में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी खोजबीन शुरु कर दी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है।
शहर के रानी तालाब की ओर रविवार की सुबह भट्ठापारा निवासी सूरज नामक युवक घूमने गया था। इसी दौरान उसकी नजर अचानक तालाब में तैर रहे नवजात के शव पर पड़ी। उसने तत्काल इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तालाब से नवजात का शव बाहर निकलवाया।
पुलिस ने शव जब्त कर मामले की जांच शुरु कर दी है। नवजात का भू्रण पूर्ण विकसित है। पुलिस का कहना है कि नवजात 8 माह का है। आशंका जताई जा रही है कि अवैध संबंध से जन्म लेने के बाद नवजात को फेंका गया होगा।
नहीं हो रहे लोग जागरुक
शासन द्वारा महिला बाल विकास विभाग के माध्यम से झूला योजना की शुरुआत की गई थी। इस योजना का यह उद्देश्य है कि ऐसे माता-पिता जो अपनी संतान को पालने में असमर्थ हो या ऐसे लोग जो अपनी पहचान छिपाकर रखना चाहते हों, वे पालने में नवजात को छोड़ सकते हैं।
ऐसे बच्चों की देखभाल शासन द्वारा की जाएगी। इसके बावजूद लोग इस योजना के प्रति जागरुक होते दिखाई नहीं पड़ रहे हैं। यदि लोग जागरुक होंगे तो नवजातों की मृत्यु दर में भी कमी आएगी।
Published on:
30 Sept 2018 08:50 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
