
IG inaugrated integrated CCTV control room
अंबिकापुर. Hi-tech Ambikapur: प्रदेश के रायपुर व दुर्ग जैसे बड़े शहरों की तर्ज पर अब अम्बिकापुर में भी उच्च तकनीक के प्रयोग से पूरे शहर की निगरानी हेतु इंटीग्रेटेड पुलिस सीसीटीवी कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। इस कंट्रोल रूम के माध्यम से शहर के 35 स्थानों पर लगे 97 सीसीटीवी कैमरे की जद में पूरा शहर होगा और इनका नियंत्रण कंट्रोल रूम से होगा। प्रदेश के पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा ने मंगलवार को पुलिस लाइन स्थित सरगुजा रेंज के पहले इंटीग्रेटेड सीसीटीवी कंट्रोल रूम का वर्चुअल उद्घाटन किया।
वर्चुअल उद्घाटन कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि पुलिस अनुसंधान के क्षेत्र में नई-नई तकनीक का प्रयोग बढ़ते जा रहा है। वर्ष 2020 में बाद से सीसीटीवी कैमरे की आवश्यकता बढ़ती गई। अब अपराध अनुसंधान की शुरुआत सीसीटीवी से होती है। इसकी उपयोगिता बढ़ती जा रही है।
उन्होंने कहा कि कंट्रोल रूम तथा कैमरों की वार्षिक रखरखाव भी करें ताकि संचालन, रिकॉर्डिंग व फुटेज की स्पष्टता बनी रहे। उन्होंने सीसीटीवी एनालिस्ट की टीम गठित कर उचित विश्लेषण करने तथा सुपरवाइजरी ऑफिशियल को भी कंट्रोल रूम की कार्यप्रणाली की जानकारी देने कहा।
इस अवसर पर रायपुर से अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक प्रदीप गुप्ता, पुलिस महानिरीक्षक गुप्त वार्ता अजय यादव वर्चुअल माध्यम से जुड़े थे। कार्यक्रम स्थल पर मुख्य वन संरक्षक नावेद शुजाउद्दीन, नगर निगम आयुक्त प्रतिष्ठा ममगई, वनमंडलाधिकारी पंकज कमल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला, पार्षद हरमिन्दर सिंह टिन्नी सहित अन्य अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
शहर के 35 स्थानों पर लगाए गए हैं कैमरे
शहर के 35 स्थानों पर लगे 97 सीसीटीवी कैमरे की से पूरे शहर की निगरानी होगी, इनका नियंत्रण कंट्रोल रूम से होगा। इसके साथ ही इंटीग्रेटेड सीसीटीवी कंट्रोल रूम से अपराध नियंत्रण, अपराध विवेचना, साक्ष्य जुटाने में मदद मिलेगी।
ऑप्टिकल फाइबर से लैस कंन्ट्रोल रूम में 24 घंटे निर्बाध इंटरनेट कनेक्टिविटी होगी और डायल 112 की टीम भी इसी हाईटेक कंट्रोल रूम से संचालित होगी। 55 इंच के 4 एलईडी टीवी को जोड़ कर सभी सीसीटीवी कैमरे को कनेक्ट किया गया है। कंट्रोल रूम की स्थापना के लिए जिला प्रशासन द्वारा डीएमएफ फंड से 71 लाख 85 हजार रुपए उपलब्ध कराया गया है।
‘अपराधियों में रहेगा भय’
इस अवसर पर बीस सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष अजय अग्रवाल ने कहा कि इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम की स्थापना शहर के लिए ऐतिहासिक है। लंबे समय से इसकी स्थापना के लिए प्रयास किया जा रहा था।
इस कंट्रोल रूम की स्थापना से अपराधियों में भय रहेगा और अपराध करने में डरेंगे। महापौर डॉ. अजय तिर्की ने कहा कि अंबिकापुर के स्वच्छता मॉडल की तरह अब सुरक्षा में भी एक नया अध्याय जुड़ गया। पूरे शहर की निगरानी इंटीग्रेटेड सीसीटीवी कंट्रोल रूम से होगी। महिलाएं बलिकाएं भी अब खुद को सुरक्षित महसूस करेंगीं।
बढ़ेगी पुलिस की दक्षता व कुशलता
आईजी रामगोपाल गर्ग ने कहा कि जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा इंटीग्रेटेड सीसीटीवी कंट्रोल रूम की स्थापना किया गया है जिससे विवेचना, साक्ष्य, निगरानी व कानून व्यवस्था के नियंत्रण में मदद मिलेगी। इससे पुलिस की दक्षता व कुशलता बढ़ेगी। कलेक्टर कुन्दन कुमार ने कहा कि इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम की स्थापना के प्रयास 2014 से चल रहा था।
पहली बार कुछ पुराने व नए सीसी टीवी कैमरों को इंटीग्रेटेड कर ऑप्टिकल फाइबर से अपग्रेड किया गया है। बड़े शहरों की तरह अब शहर की निगरानी हो पाएगी। पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने इंटीग्रेटेड सीसीटीवी कंट्रोल रूम के बारे में विस्तार से प्रकाश डालते हुए बताया कि कंट्रोल रूम में व्यूविंग गैलरी की भी महत्वपूर्ण कार्य रहेगा जिससे कानून व व्यवस्था का भी अवलोकन कर सकते हैं और वरिष्ठ अधिकारी दिशा-निर्देश दे सकते हैं।
इन स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरे
बिलासपुर चौक, नया बस स्टैण्ड, घड़ी चौक, महामाया चौक, संगम चौक, थाना गांधीनगर, दरिमा मोड़, तकिया रोड तिराहा, केन्द्रीय विद्यालय एमजी रोड, भारत माता चौक, सद्भावना चौक, चांदनी चौक, शिकारी रोड, लरंगसाय चौक, महाराणा प्रताप चौक, मिशन तिहरा, कुम्हारा रोड, आकाशवाड़ी चौक,
गांधी चौक, गंगापुर चौक, नया बस स्टैण्ड चौक, गुरूनानक चौक, गुदरी चौक, चौपाटी, माया लॉज चौक, स्टेडियम गेट, जय स्तंभ चौक, समलाया मंदिर तिराहा, जिला अस्पताल तिराहा, अंबेडकर चौक, कन्या परिसर मोड़, जायका होटल के सामने, नवापारा चौक, गोधनपुर चौक एवं महामाया मंदिर में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।
Published on:
17 Jan 2023 07:52 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
