
Seized Rs
बतौली. सीतापुर विधानसभा के स्थैतिक निगरानी दल ने रविवार को केनापारा चौक के पास वाहनों की जांच के दौरान एक पिकअप से 2 लाख 42 हजार 550 रुपए जब्त किए। पिकअप मध्यप्रदेश के जबलपुर की है। चालक ने बताया कि उसने बगीचा में ऑर्डर के 5 हजार चूजे उतारे थे, फिर उसका पेमेंट लेकर सप्लायर को देने अंबिकापुर जा रहा था।
वहीं स्थैतिक निगरानी दल द्वारा रुपए के संबंध में कोई दस्तोवज चालक द्वारा प्रस्तुत नहीं किए जाने पर उक्त कार्रवाई की गई। पिकअप को भी जब्त कर लिया गया है।
गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा गठित स्थैतिक निगरानी दलों द्वारा स्थानीय पुलिस के माध्यम से चेक पोस्ट लगाकर वाहनों की सघन जांच की जा रही है। हर तरह के वाहनों की सघन तलाशी ली जा रही है।
इसी कड़ी में रविवार को सीतापुर विधानसभा के स्थैतिक निगरानी दल द्वारा केनापारा चौक के पास वाहनों की जांच की जा रही थी। दोपहर लगभग 2 बजे निगरानी दल ने बगीचा की ओर से आ रही पिकअप क्रमांक एमपी 20 जीवी 1874 को रुकवाकर तलाशी ली तो चालक के सीट के नीचे से 2 लाख 42 हजार 550 रुपए मिले।
जब टीम ने चालक से रुपए के संबंध में दस्तावेज मांगे तो वह कोई कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका। इस पर टीम ने रुपए व वाहन को जब्त कर बतौली थाने में खड़ा करा दिया। कार्रवाई में बतौली निगरानी दल प्रभारी परशुराम आंडिल, धनुक साय, विमल टोप्पो, शंकर गुप्ता, अरुण यादव व नवीन मानिकपुरी शामिल रहे।
चालक ने ये बताया
पिकअप चालक जबलपुर निवासी सुरेंद्र यादव ने बताया कि वह जबलपुर से पिकअप में 7 हजार चूजे लेकर आया था, उसने 2 हजार चूजे अंबिकापुर में उतारे, फिर बगीचा जाकर 5 हजार चूजे वहां उतारे। इसका पेमेंट लेकर वह सप्लायर को देने अंबिकापुर जा रहा था। लेकिन रुपए के संबंध में उसके पास कोई दस्तावेज नहीं था।
Published on:
28 Oct 2018 07:32 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
