11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पहले कहा- तू टोनहा है, फिर डंडे से पीट-पीटकर कर दी हत्या, हो गया फरार

पाट के बरिमा में ग्रामीण ने विवाद के बाद वारदात को दिया अंजाम, आरोपी की खोजबीन में जुटी पुलिस

2 min read
Google source verification
Murder

Murder in Mainpat

अंबिकापुर. मैनपाट के ग्राम बरिमा निवासी एक बुजुर्ग को बुधवार की दोपहर पहुंचे दूसरे गांव के ग्रामीण ने टोनहा कहा। इस बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया। इसके बाद ग्रामीण ने लाठी से बुजुर्ग के बेदम पिटाई कर दी।

सिर में गंभीर चोट लगने से वह वहीं बेहोश होकर गिर गया और थोड़ी देर बाद ही उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद वह मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या कर जुर्म दर्ज कर उसकी खोजबीन शुरु कर दी है। घटना से गांव में मातम पसरा है।

यह भी पढ़ें : भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष को सरेआम किया बेइज्जत, कहा- हमारी सत्ता आई तो घर से खींचकर मारूंगा


मैनपाट के ग्राम बरिमा निवासी रोधी पिता लोथा 55 वर्ष बुधवार की दोपहर अपने गांव में था। इसी दौरान ग्राम कुदारीडीह निवासी भिट्ठल वहां पहुंच गया। इसके बाद दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद होने लगा। इसी बीच भिट्ठल ने डंडे से रोधी के सिर सहित शरीर के अन्य हिस्से पर ताबड़तोड़ प्रहार कर दिया।

सिर सहित शरीर में गंभीर अंदरुनी चोट आने से रोधी वहीं गिरकर बेहोश हो गया। थोड़ी ही देर बाद उसकी मौत हो गई। सूचना पर कमलेश्वरपुर पुलिस गांव में पहुंची। उसने पंचनामा पश्चात शव को पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया।

यह भी पढ़ें : सीएम रमन के इस मंत्री ने साहू समाज पर की ऐसी अभद्र टिप्पणी की मच गया है बवाल

पीएम पश्चात शव उसके परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने मृतक के परिजनों की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ धारा 302 के तहत अपराध दर्ज कर उसकी खोजबीन शुरु कर दी है।


टोनहा कहने को लेकर हुआ था विवाद
घटना के प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि आरोपी भिट्ठल ने रोधी को पहले टोनहा-पगनहा कहा था। इस बात का विरोध जब रोधी ने किया तो भिट्ठल डंडा लेकर उस पर टूट पड़ा। इसके बाद उसने पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी।