
Murder in Mainpat
अंबिकापुर. मैनपाट के ग्राम बरिमा निवासी एक बुजुर्ग को बुधवार की दोपहर पहुंचे दूसरे गांव के ग्रामीण ने टोनहा कहा। इस बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया। इसके बाद ग्रामीण ने लाठी से बुजुर्ग के बेदम पिटाई कर दी।
सिर में गंभीर चोट लगने से वह वहीं बेहोश होकर गिर गया और थोड़ी देर बाद ही उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद वह मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या कर जुर्म दर्ज कर उसकी खोजबीन शुरु कर दी है। घटना से गांव में मातम पसरा है।
मैनपाट के ग्राम बरिमा निवासी रोधी पिता लोथा 55 वर्ष बुधवार की दोपहर अपने गांव में था। इसी दौरान ग्राम कुदारीडीह निवासी भिट्ठल वहां पहुंच गया। इसके बाद दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद होने लगा। इसी बीच भिट्ठल ने डंडे से रोधी के सिर सहित शरीर के अन्य हिस्से पर ताबड़तोड़ प्रहार कर दिया।
सिर सहित शरीर में गंभीर अंदरुनी चोट आने से रोधी वहीं गिरकर बेहोश हो गया। थोड़ी ही देर बाद उसकी मौत हो गई। सूचना पर कमलेश्वरपुर पुलिस गांव में पहुंची। उसने पंचनामा पश्चात शव को पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया।
पीएम पश्चात शव उसके परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने मृतक के परिजनों की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ धारा 302 के तहत अपराध दर्ज कर उसकी खोजबीन शुरु कर दी है।
टोनहा कहने को लेकर हुआ था विवाद
घटना के प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि आरोपी भिट्ठल ने रोधी को पहले टोनहा-पगनहा कहा था। इस बात का विरोध जब रोधी ने किया तो भिट्ठल डंडा लेकर उस पर टूट पड़ा। इसके बाद उसने पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी।
Published on:
30 May 2018 09:47 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
